March 13, 2025 12:34 AM

Menu

घर में सो रहे दंपत्ति पर फावड़े से हमला, पत्नी की मौत, पति गंभीर।

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

 

 

 

 

बभनी । सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क टोला में घर में सो रहे दंपती पर फावड़ा से हमला कर हत्या करने का एक सनसनी खेज वारदात सामने आया है। जहां अज्ञात लोगों ने खरवार विरादरी के दम्पति को फावड़े से काट डाला,जिसमे पत्नी की जानलेवा हमले में मौके पर मौत हो गई वही पति भी फावड़े के जोरदार हमले से घायल हो गया है।

 

वही हमलावरों ने काफी सूझबूझ से घटना को अंजाम देते वक्त आसपास के पड़ोसियों को चीख-पुकार मचने पर पकड़ जाने के डर को देखते हुए आसपास के घरों की बाहर की सिटकनी बन्द कर पूरी घटना को हत्या के अंजाम तक पहुंचा कर मौके से फरार हो गए।

वही स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामआशीष सहित बभनी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह,उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर पूरी वारदात को लेकर मौका मुआयना किया जिसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमार खरवार निवासी ग्राम पंचायत बभनी (सड़क टोला) अपने घर मे पत्नी के साथ सोया था कि रात्रि के वक्त करीबन 1 बजे अज्ञात लोगों ने पहुंच कर घटना को अंजाम दिया और फावड़ा से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया वही पति पर भी हमला किया गया परन्तु स्थिति गम्भीर होने पर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

वह इस पूरी घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक पत्नी के शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On