जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉अधिवक्ता हित व दुद्धी जिला के लिए सड़क से सदन तक करूंगा पुरजोर प्रयास
- 👉 पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का शीघ्र मूर्ति लगवाने व अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न मांग का प्रस्ताव एमएलसी ने भेजे जाने को कहा
- 👉विशिष्ट अतिथि मुंसिफ मजिस्ट्रेट द्वारा नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई व बार व बेंचको के बीच पूर्व की भांति समन्वय स्थापित करने की सलाह दी

दुद्धी सोनभद्र।सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधान परिषद सदस्य/विधायक आशुतोष सिन्हा ने कहां की पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह के पहल पर निर्मित अधिवक्ता भवन में मुख्य अतिथि बतौर सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह गर्व की बात है। सरकार बनने पर इस भवन पर एक और भवन बनवाने, अधिवक्ता हित के लिए दिनांक 4 मार्च 2021 को विधान परिषद में अधिवक्ता के आकस्मिक मृत्यु पर दस लाख रूपये प्रदान कराए जाने, प्रत्येक माह नए युवा अधिवक्ता को ₹5000 प्रदान करने, गंभीर बीमारी के शिकार अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा,आदि विषयों पर मुखर होकर सदन में बेबाकी से बात रखने की बात बताई।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का अति शीघ्र मूर्ति लगवाएं जाने की बात कही।आदिवासी बाहुल्य अति पिछड़े क्षेत्र में दुद्धी को जिला बनाए जाने की आवश्यकता है, जिससे लंबी दूरी न्याय पाने वाले को तय ना करना पड़े और सस्ता सुलभ न्याय मिल सके l अपने उद्बोधन में कई बार आपका बेटा, आपका भाई कहकर मुख्य अतिथि ने लोगों का दिल जीता l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुंसिफ मजिस्ट्रेट माननीय रंजीत कुमार जायसवाल ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को धन्यवाद बधाई ज्ञापित किया। साथ ही पूर्व की भांति बार व बेंच के बीच समन्वय बनाए जाने की बात नई कार्यकारी को कहीं l कार्यक्रम के मुख्य चुनाव अधिकारी व तीन बार निर्विरोध सिविल बार का अध्यक्ष रहे चूके नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए कतिपय लोगों द्वारा विरोध करने की कड़ी भर्त्सना की व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्रम कर स्वागत किया, साथ ही अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की शपथ ग्रहण समारोह में बारी बारी से उल्लेख किया।
दुद्धी जिला बनाए जाने व विकास की पुनरावृति पूर्ववत एमएलसी की भांति आगे विकास करने की हाथ जोड़कर भावपूर्ण आग्रह किया।दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त द्वारा मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया,पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति लगाए जाने की मांग करते हुए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं ज्ञापित दी।
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट को पद एवं गोपनीयता की शपथ मुख्य अतिथि एमएलसी माननीय आशुतोष सिन्हा द्वारा दिलाया गया, सहायक निर्वाचन अधिकारी विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट द्वारा गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ विश्वनाथ गुप्ता एडवोकेट, रामलोचन तिवारी एडवोकेट, रामजी पांडेय एडवोकेट, संतोष कुमार वर्मा एडवोकेट, अवधेश प्रताप शुक्ला एडवोकेट, सुख सागर यादव एडवोकेट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई,साथ हीं गवर्निंग काउंसिल कनिष्क पद के लिए संतोष कुमार ओझा एडवोकेट, प्रहलाद कुमार पांडेय एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट, मृत्युंजय पांडेय एडवोकेट, संजय कुमार यादव एडवोकेट,अभिनाथ यादव एडवोकेट, को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, सह सचिव प्रशासन जवाहरलाल एडवोकेट, सह सचिव लाइब्रेरी राकेश कुमार तिवारी एडवोकेट, सुनील कुमार द्विवेदी को सह सचिव प्रकाशन, व सुभेष कुमार मौर्य एडवोकेट को कोषाध्यक्ष के पद की शपथ सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिलाई गई। अजय धनेंद्र जयसवाल एडवोकेट, को कनिष्क उपाध्यक्ष के पद की शपथ दिलाई गई, उपाध्यक्ष पद के लिए अरविंद यादव एडवोकेट,व रेणुवन्ति कुमारी शाह एडवोकेट को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सत्यनारायण यादव एडवोकेट को साथ ही, सचिव महेंद्र कुमार जायसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिलाई गई।
इस मौके पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्र एडवोकेट अस्वस्थ होने के बावजूद भी निष्ठा पूर्वक उपस्थित रहे, साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, सहायक निर्वाचन अधिकारी रामनरेश एडवोकेट, विष्णु कांत तिवारी मौजूद रहे l पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, प्रभु सिंह एडवोकेट, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, अंजनी सिंह एडवोकेट, प्रदीप कुमार जयसवाल एडवोकेट,आनंद कुमार गुप्ता एडवोकेट, आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट, सहित सैकड़ों अधिवक्ता दुद्धी बार एवं सिविल बार एसोसिएशन के मौजूद रहे।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट व अनिल कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नू यादव, महासचिव सईद कुरेशी, जिला सचिव बुद्धि नारायण यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मुस्तफा राजा, छात्र नेता अजीत कनौजिया, सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।दुद्धी को जिला बनाओ के संदर्भ में संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह एडवोकेट द्वारा मुख्य अतिथि को ज्ञापन सौंपा गया, कार्यक्रम की शुरुआत सनातन परंपरा अनुसार विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन ऊर्जावान अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत की गई।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

