March 14, 2025 1:18 AM

Menu

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा डीसीएफ कॉलोनी दुद्धी स्थित कोटेदार की दुकान पर लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद, कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे मुख्य अतिथि विधायक हरिराम चेरो। 

  • 👉 दोपहर 1  बजकर 22 मिनट माननीय प्रधानमंत्री जी ” अन्न महोत्सव ” कार्यक्रम का करेंगे संबोधन।
  • 👉 दुद्धी नगर पंचायत की जनता से पहला जनसंवाद माननीय प्रधानमंत्री जी का लोगों में उत्साह।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र जनपद का एकमात्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदार दशरथ प्रसाद की दुकान पर आज दोपहर 01:22 बजे भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा निःशुल्क राशन व बैग वितरण दिवस को ” अन्न महोत्सव ” के रूप में मनाए जाने का शासन द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में सम्मिलित बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होगें विधायक हरिराम चेरो।

 

इस आशय की जानकारी आमंत्रण पत्र द्वारा जिला अधिकारी सोनभद्र श्रीमान अभिषेक सिंह द्वारा माननीय विधायक को दी गई है।

  • इस प्रकार होगा कार्यक्रम का शेड्यूल –

दोपहर १ बजे से प्रधान मंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ जाएंगे , तदोपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत और अन्य औपचारिकता की पूर्ति करते हुए कार्यक्रम का आरंभ करेंगे। उक्त उल्लेखित क्रमश: ५ जिलों से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रत्येक को ३ मिनट का वार्तालाप लाभार्थी से करने का समय सीमा निर्धारित है उसके बाद १ बजकर २२ मिनट से प्रधान मंत्री का संबोधन आरंभ होगा।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के इस कार्यक्रम के तहत 100 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बैग सहित खाद्यान्न के वितरण का शुभारंभ किया जाना है l दुद्धी नगर की धरती से पहली बार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वर्चुअल संवाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्ड धारकों से करेंगे सीधा संवाद l इस बात को लेकर कार्डधारको सहित आम जनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On