February 6, 2025 2:29 AM

Menu

मुसहर बस्ती में सोन प्रभात ने गरीबो को कोरोना के बारे में बताकर किया जागरूक।

  • लॉकडाउन, कोरोना की जानकारी से अंजान, भूखे पेट सोने पर मजबूर यह समुदाय।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात

दुद्धी। सोनभद्र में लाकडाउन की पड़ताल में निकले सोनप्रभात दुद्धी संवाददाता जितेंद्र चन्द्रवंशी जब ग्राम दिघुल दुद्धी के मुसहर बस्ती पहुंचे तब उन्होंने देखा कि कोरोना से बेपरवाह खानाबदोश की जिंदगी गुजर कर रहे मुसहर ,ना उनके पास कोई कोरोना नामक बीमारी की कोई जानकारी थी और ना ही घर में राशन उपलब्ध था। ज्ञात हो कि मुसहर जाति के लोग मांग कर खाने का पुश्तैनी कार्य करते आ रहे हैं । उनका निजी पेशा भीख मांग कर गुजर-बसर करना है।

सोनप्रभात : चन्द्रवंशी कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए।

सोन प्रभात प्रशासनिक अधिकारियों से अपील करता है, कि मुसहर बस्ती में खानाबदोश जीवन यापन करने वाले गरीबों का निवाले का प्रबंध करें जिससे मानवता की रक्षा की जा सके।

खानाबदोश जीवन यापन करते दिघुल में मुसहर
Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On