February 23, 2025 2:34 AM

Menu

सोनप्रभात खबर का असर: “26 मुसहर परिवारों को तहसीलदार ने बांटे खाद्य सामग्री।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात

27.03.2020

  • खजुरी में 23 व जोरुखाड़ में 3 परिवारों को सौंपा गया राशन।
  • डीएम एसराज लिंगम के निर्देश पर तहसील प्रसाशन ने खानाबदोशी की जिंदगी जी रहे लोगों की सुद्धि।

सोनप्रभात दुद्धी संवाददाता जितेंद्र चन्द्रवंशी ने मुसहर बस्ती में जाकर कोरोना के बारे में  किया था जागरूक।खानाबदोश जीवन यापन करने वालों के खाद्य सामग्री की मांग प्रशासन से किया था। 

मुसहर बस्ती में सोन प्रभात ने गरीबो को कोरोना के बारे में बताकर किया जागरूक।

 

दुद्धी। जिले के डीएम एसराज लिंगम के निर्देश पर खानाबदोश की जिंदगी गुजर बसर कर रहें मुसहर जाति के कुल 26 परिवारों को तहसील प्रशासन की ओर से पहुँचे तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने आज खाद्य सामग्री वितरित किया। जिसे पाकर मुसहर लोग फुले नही समाये,उन्होंने इस नेक सराहनीय पहल के लिए सरकार सहित जिला व तहसील प्रसाशन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

दुद्धी तहसीलदार मुसहर बस्ती में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए

आज शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे अपनी तंगहाली में गुजर बसर कर रहे खजुरी गांव के मुसहर बस्ती में जब तहसीलदार की गाड़ी जाकर कर रुकी तो बस्ती के लोग सहम गए।लेकिन गाड़ी से उतरे तहसीलदार के हाथों में नए झोले में कुछ सामान होने की ललक में मुसहर प्रजाति के लोग खुश हो गए।तहसीलदार ब्रजेश वर्मा ने प्रत्येक परिवारों को खाद्य सामग्री पकड़ाते हुए कहा कि सरकार ने आपके लिए यह खाद्य सामग्री भेजा है,जिसे पकाकर आप अपने परिवार में भोजन ग्रहण कराइयेगा।
तहसीलदार श्री वर्मा ने जिला प्रसाशन के निर्देशानुसार प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल , 1 अरहर दाल , 2 किलो आलू, आधा किलो प्याज , 1 लीटर सरसो का तेल , 1 किलो नमक , 1 पैकेट सब्जी मसाला और 1 पैकेट माचिस सौंपा जिसे पाकर मुसहर प्रजाति के लोग फुले नहीं समाये।इसके बाद वे विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरुखाड़ में 3 मुसहर परिवारों को खाद्य सामग्री पहुँचाने निकल लिए।इस मौके पर हल्का लेखपाल रेशमा के साथ प्रधान प्रतिनिधि रत्नेश कुमार मौजूद रहे।

  • सोनप्रभात मोबाइल न्यूज डाउनलोड करें- प्लेस्टोर से @Sonprabhat
Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On