November 23, 2024 3:03 AM

Menu

सोनभद्र – लापरवाही से गई मजदूर की जान, पाइलिंग का कार्य कर रहे मजदूर की बूम टूटने से दबकर मजदूर की मौत।

  • 👉 सुरक्षा मानकों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां।

सोनभद्र – सोन प्रभात – जितेंद्र चंद्रवंशी/ आशीष गुप्ता

सोनभद्र। अनपरा। अनपरा थाने के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की राज्य विद्युत उत्पादन निगम की 2630 मेगावाट की अनपरा डी परियोजना मे एफजीडी के कार्य के लिए पाइलिंग का कार्य करा रही संविदा कंपनी आईटीडी मे कार्यरत मजदूर शंकर सरदार मूल निवासी पश्चिम बंगाल की शुक्रवार प्रातःकाल पांच बजे के आस पास बूम टुटकर गिरने से दबकर मौत हो गई।

अनपरा स्थित राज्य सरकार की 2630 मेगावाट की परियोजना के अनपरा डी परियोजना मे उस वक्त हडकंप मच गया जब संविदा कंपनी आईटीडी मे पाइलिंग का कार्य करने के दौरान एक मजदूर शंकर सरदार उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र बलई सरदार निवासी चल्टाबेरिया उत्तर 24 परगना मुरारीशा पश्चिम बंगाल बूम टुटकर गिरने से उसमे दबकर मौत हो गई।

लोगों व यूनियन नेता सुरेन्द्र पाल का कहना है की मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी लेकिन कंपनी जानबूझकर मजदूर को डिबुलगंज स्थित संयुक्त अस्पताल पहुचवा दिया गया ताकि कंपनी पर मजदूर की मौत होने व अस्पताल न पहुचाने का आरोप न लगे। सुत्रों का कहना है की मजदूरो से जर्जर पाइलिंग मशीनो से जबरन कार्य कराया जाता है, जिसका नतीजा आज हुई घटना उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है।  वही साइड पर सुरक्षा अधिकारी भी नहीं होने से इस तरह की घटना आए दिन होने की बात भी कहीं जा रही है अगर तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मिल जाता तो शायद उसे बचाया जा सकता था इसके अभाव मे मजदूर की मौत हो गई।

जिला संविदा श्रमिक यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल ने बताया की कंपनी के लापरवाह रवैये के कारण मजदूर की मौत हो गई जर्जर उपकरणों से काम कराने का नतीजा है जो भी इसके लिए जिम्मेदार है उसपर वैधानिक कार्यवाही हो कंपनी ने तकरीबन पचासों मजदूरों को बिना नोटिस के कार्य से निकाल दिया और उनका बकाया भी भुगतान नहीं किया है । मजदूर को नियमानुसार जो भी मदद हो उसे दी जाये और उसके शव को सम्मान के साथ उसके घर तक पहुचाया जाये हमारी मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On