July 30, 2025 12:55 AM

Menu

दुद्धी जनसेवा समिति ने क्षेत्र को सेनेटाइज करने हेतु दिया चार नैपसेक किट।

जितेंद्र चंद्रवंशी
दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात

शुक्रवार 27 मार्च को दुद्धी की समाजसेवी संस्था ” दुद्धी जनसेवा समिति” ने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए कोतवाली जाकर सेनेटाइज किट(4 नैपसेक मशीन व 20 लीटर फिनायल) निःशुल्क दिया।इस समय जब देश मे कोरोना महामारी की भयावहता से पूरा देश लॉक डाउन चल रहा है,सरकार ने अपने खजाने खोल दिये हैं वहीं क्षेत्रीय समाजसेवी संगठन भी आपसी जागरूकता के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं।

इसी क्रम में दुद्धी जैसे पिछड़े ब्लॉक के लिए सतत प्रयत्नशील संस्था जिसके अध्यक्ष अनिल कुमार जी हैं ने बताया कि हम सरकार के साथ यथासंभव पूर्ण सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व इंस्पेक्टर, दुद्धी की मौजूदगी में चेयरमैन श्री राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि सभी लोग स्वच्छता बरतें।कहीं भी बेवजह न निकलें।दुद्धी जनसेवा समिति ने विशेष सेवा के लिए एक बड़े हाल को भी देने की घोषणा की।समिति के सदस्य श्री अविनाश “वाह वाह”ने कहा कि इस कार्यक्रम में किसान बीज भंडार व सोनू मेडिकल स्टोर का विशेष सहयोग रहा।समिति के प्रेरणा स्रोत अखिल भारतीय मद्धेशिया, कान्हू वैश्य व दुद्धी जनसेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यगण हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On