तीन बच्चों को कुएं में फेंकने से दो की मौत के मामले में आरोपी माँ गिरफ्तार, भेजा जेल।

  • अपने ही तीन बच्चों को कुएं में फेंककर हुई थी फरार।
  • एक की जान बचाने में पुलिस सफल रही थी। पुलिस की तलाश हुई पूरी।

चिंतामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार

बभनी/सोनभद्र – सोनप्रभात

पिंडारी के कैम्हाडाड में एक महिला के द्वारा अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने के मामले में हत्यारोपित मां को गिरफ्तार कर लिया गया । जिसमें दो बच्चों की मौत और एक को पुलिस के द्वारा बचा लिया गया था। अग्रिम कार्यवाही में बीजपुर पुलिस को शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मां देवंती पिपरहर मोड़ पर खड़ी है तथा कहीं भागने के फिराक में है। बीजपुर पुलिस तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुच उसे गिरफ्तार कर थाने ले आये तथा दुद्धी सी0 ओ0 संजय वर्मा की मौजूदगी मे पूछताछ व बयान दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि देवंती ने बयान दिया है कि वह अपने घर से तंग आ गई थी उसका पति साल भर से बाहर काम करने गया था।वह अपने सास ससुर के साथ रहती थी। जिससे वह गुस्से में आकर तीनों बच्चों को कुएं में फेंक कर जंगल भाग गयी थी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा कांस्टेबल प्रेम प्रकाश ,महिला का0 अर्चना,बबीता शामिल रही।

• घर रहें सुरक्षित रहें।

जिले के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक कर अभी डाउनलोड करें, सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On