July 28, 2025 6:38 PM

Menu

दो माह से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण, कई बार शिकायत के बाद भी नही बदला गया ट्रांसफार्मर।

दुद्धी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – जितेंद्र चंद्रवंशी

  • 72 घंटे में खराब ट्रांसफार्मर बदले जाने के हैं निर्देश, दो माह बीत जाने पर भी ट्रांसफार्मर नही बदला गया।

विद्युत वितरण उपखंड दुद्धी क्षेत्र के अमवार फीडर से संचालित ग्राम बघाड़ू के पापर बांध टोला के निवासी बीते २ माह से अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। टोला में स्थित २४ केवी का ट्रांसफार्मर २२ जून को ही जल गया था जिसकी शिकायत अवर अभियंता सहित ऑनलाइन भी की गई, परंतु आज तक ग्रामीणों की नही सुनी गई।

  • शासन के आदेश की पूरी तरह अवहेलना –

शासन द्वारा निर्देश है कि 72 घंटे में ही ट्रांसफार्मर बदल दिए जायेंगे, लेकिन उक्त टोले के लोग 2 माह से परेशान है। ट्रांसफार्मर का न बदला जाना ग्रामीणों के लिए अनचाहा सरदर्द बना हुआ है। ग्रामीण अमर सिंह, चंद्रमा सिंह, लोकनाथ, रमाशंकर, बिंदु देवी, सोनामती, बाकेशरण, शिवदयाल, राजेश गुप्ता, अनीता देवी, नेवरा सिंह, केशोसरन आदि ने उक्त समस्या के बारे में अवगत कराते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On