July 26, 2025 11:41 PM

Menu

दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

👉मुंसिफ कोर्ट गेट से संघर्ष मोर्चा का जत्था पहुंचा तहसील प्रांगण।

दुद्धी सोनभद्र बहुप्रतीक्षित ” दुद्धी को जिला बनाओ ” की आवाज बुलंद करते हुए दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का जत्था तहसील सभागार संपूर्ण समाधान दिवस में ” चुनावी वादा पूरा करो, दुद्धी को जिला बनाओ संदर्भित मांग पत्र माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तहसील दिवस का प्रतिनिधित्व कर रहे बी डी ओ अनिल कुमार वर्मा को मांग पत्र सौपा।

जनहित संदर्भित शिकायत को सरकार तक पहुंचाया, मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने दुद्धी को जिला बनाए जाने के संपूर्ण मानक को पूर्ण किए जाने संदर्भित अधिकारियों द्वारा प्रेषित रिपोर्ट को साजिश के तहत अनसुना कर, वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से दुद्धी को जिला बनाए जाने की पुरजोर वकालत की।

ज्ञात कराना है कि दशकों से यह दुद्धी को जिला बनाए जाने संदर्भित मांग वादियों में गांव नगर शहर से लेकर सचिवालय तक आवाज बुलंद की जा चुकी है, जल्द ही क्रमिक धरना प्रदर्शन में तब्दील होने जा रहे इस आंदोलन को ध्यान में रखते हुए, आदिवासीय, गिरीवासी अति पिछड़े जिले के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए दुद्धी को अविलंब जिला घोषित किए जाने से सरकार के प्रति लोगों की अटूट विश्वास कायम होगा, साथ ही वादाखिलाफी जैसे आरोप से सरकार को निजात मिल पाएगी, गत विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से मंच पर घोषणा किया गया था कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने के बाद दुद्धी को जिला बनाया जाएगा।

इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह, जनरल वीके सिंह जी, भाजपा दिल्ली सांसद मनोज तिवारी जी, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल, , दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिराम चेरो, ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार गौड़, सहित तमाम राजनीतिक पार्टी के लोगों द्वारा भी जिला बनाए जाने की जनहित में मांग कई मंचों और ज्ञापनों के माध्यम से विभिन्न राजनितिक पार्टी के लोगों द्वारा सरकार को मांग पत्र कई बार सौंपा जा चुका है,दुद्धी विधायक हरिराम चेरो द्वारा कई बार सत्ताधारी पार्टी के विधायक होकर भी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जनभावनाओं से अवगत कराते हुए जिला बनाए जाने की मांग कई बार किया है, जिसके संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा दुद्धी आए जाने का निमंत्रण भी माननीय विधायक का स्वीकार किया गया है, सरकार कब दुद्धी को जिला हाय जाने की कब घोषणा करती है यह तो भविष्य के गर्त में है, परंतु जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर संघर्ष मोर्चा दिन प्रतिदिन आक्रामक तेवर की ओर निरंतर बढ़ रहा है, जल्द ही बड़ा आंदोलन धरना प्रदर्शन की गलियारों में चर्चा जोरों पर है।

आज के प्रदर्शन में दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त एडवोकेट, संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता रामपाल जौहरी एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार जायसवाल, संघर्ष मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय लाल मौर्य, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, जवाहरलाल एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, जीवन राम चंद्रवंशी एडवोकेट, सत्यनारायण गुप्ता एडवोकेट,दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, बिहारीलाल एडवोकेट,राम जी पांडेय एडवोकेट, मुरलीधर एडवोकेट, अंजनी सिंह एडवोकेट, पीयूष कुमार अग्रहरि एडवोकेट, पवन दुबे एडवोकेट, आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट, आशीष कुमार तिवारी एडवोकेट, राहुल अग्रहरि एडवोकेट, राकेश कुमार अग्रहरि एडवोकेट, रविंद्र कुमार यादव एडवोकेट, राकेश कनौजिया,राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, सहित दर्जनों लोग नें जिला बनाए जाने की आवाज को बुलंद किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On