March 12, 2025 8:39 PM

Menu

सागोबांध: विद्युत कर्मचारियों की मनमानी चरम पर,15 दिनों से अंधेरे में हैं मोहल्ले वाले

अनिल गुप्ता -सागोबांध,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

सागोबांध,सोनभद्र।विगत कई दिनों से ग्राम सागोबांध के चोरगड़ई मुहल्ले में,विद्युत संबंधी अधिकारियों की मनमानी जोरो शोरो से चल रहा है । हफ्ते भर से ज्यादा शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत संबंधी अधिकारियों के कान पे जूं नहीं रेंग रहा है।

और ग्रामीणों को आजकल आजकल के आश्वासन का टोपी पहनाया जा रहा है।

क्षेत्र संबंधी जूनियर इंजीनियर बिहारी लाल से संपर्क करने के बाद प्रतिदिन का आश्वासन मिलता तो है लेकिन इस समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीणों द्वारा बोला गया कि वह खुद ट्रांसफार्मर वर्क शॉप पर से जाकर ले आएंगे लेकिन जे ई द्वारा बोला गया कि ट्रांसफार्मर स्टॉक में है ही नहीं जबकि उनके द्वारा ही बोला गया था कि आपको अगर जल्दी है तो आप अपने निजी वर्कशॉप से जाकर ट्रांसफार्मर ला सकते हैं।और जब ग्रामीण अपनेे वाहन से पैसे इकट्ठा करके जाना तय करते हैं तो जे ई महोदय फोन ही नहीं उठाते हैं।यहां पर ग्रामीणों को सीधा बेवकूफ बनाया जा रहा है।

 

जबआज कल आज कल का आश्वासन सुन सुन कर ग्रामीणों के कान पक चुके हैं।

जे ई महोदय बोलते हैं कि ट्रांसफार्मर लोड हो गया है और आने में 4 से 5 दिन लग सकते हैं।

अब मोहल्लेवासियों को ये गणित नहीं समझ आ रही कि 3 से 4 घंटे की दूरी को 4 दिन कैसे लग जायेगा।

आए दिन गांव में सांप और बिच्छुओं का कहर देखने को मिलता रहता है जिसके चलते गांव के लोग शाम होने के बाद घर से निकल नहीं पाते।

बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते और इस प्रकार की लाख समस्याओं का सामना करते हैं।

प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए नहीं तो ग्रामीणों का गुस्सा एक अलग ही मोड़ ले सकता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On