July 27, 2025 12:42 PM

Menu

थाना प्रभारी अविनाश चंद्र सिन्हा ने किया अंन्नपूर्णां बैंक की स्थापना।

बभनी / सोनभद्र – सोनप्रभात

– उमेश कुमार –

देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार दिन-रात एक कर इससे निजात दिलाने का रास्ता ढूंढ़ने में लगी हुई है वहीं महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में लाकडाऊन लगा दिया है और बार-बार लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें बाहर न निकलें और वहीं देश में ग़रीबी की भरमार है जिसके लिए सभी देशवासियों का भरण-पोषण में भी लगी हुई है। इसी मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अंतिम छोर पर दक्षिणांचल में स्थित थाना बभनी जहां गरीब व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां 40% लोग गरीबी का दंश झेल रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष बभनी अविनाश चंद्र सिंहा ने अंन्नपूर्णां बैंक की स्थापना किया। और उन्होंने बताया कि आप सभी से मेरा अपील है कि अंन्नपूर्णां बैंक के अंतर्गतआप सभी आटा दाल चावल आलू प्याज नमक तेल हर तरह का दान दे सकते हैं आपके द्वारा किया गया एक छोटा सा सहयोग कई घरों के बूझे हुए चूल्हों को जलाने काम आएगा और कई गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान आएगी और उनकी दुआ काम आम आएगी और दान देने के लिए हमारे नंबर 9454404273 पर काल कर सूचना दे सकते हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On