March 15, 2025 8:38 AM

Menu

दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर अब होगी आर – पार की लड़ाई, 30 घंटे का भूख हड़ताल, 24 सितम्बर को प्रातः 10:00 से 25 सितंबर सायं 4:00 बजे तक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आर पार की रणनीति के तहत नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में 30 घंटे का क्रमिक भूख हड़ताल दिनांक 24 सितंबर 2021 प्रातः 10:00 से दिनांक 25 सितंबर 2021 शाम 4:00 बजे तक किया जाना सुनिश्चित हुआ।

दुद्धी को जिला बनाओ मोर्चा के सदन में पारित जनमत के निर्देश के पालन में दर्जनों की संख्या में भूख हड़ताल कई सामाजिक संगठन,राजनीतिक पार्टी के लोगों द्वारा किया जाएगा, ग्राम पंचायत स्तर पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के भी सम्मिलित होने की बात बताई जा रही , दशकों से चल रही जनहित की यह मांग हर बार के संघर्ष के रूप में तब्दील होते जा रही, करो या मरो के बीच दुद्धी को जिला बनाओ की मांग जन आंदोलन का रूप ले चुकी है।

मोर्चा के ऊर्जावान महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, प्रवक्ता रामपाल जौहरी एडवोकेट, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट,व जवाहर लाल एडवोकेट,दुद्धी बार एसोसिएशन के कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट, शिव शंकर गुप्त एडवोकेट, विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट,उदय लाल मौर्य, राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, पीयूष कुमार एडवोकेट, रामाशंकर यादव, अमरावती देवी, सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे।

 

अब संघर्ष की इंतहा हो चुकी है, हर कोई राजनीतिक उपेक्षा से त्रस्त होकर आंदोलन का रुख अख्तियार कर करने को मजबूर हैं, शासन प्रशासन समय रहते संज्ञान ले अन्यथा यह आंदोलन और आक्रामकता की ओर आगे बढ़ रही है, इसी क्रम में 30 घंटे के भूख हड़ताल से दुद्धी को जिला बनाओ का जन जागरण यात्रा की शुरुआत होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On