November 22, 2024 6:05 PM

Menu

ग्राम डुमरडीहा में विजय सिंह गोड़ का जनचौपाल, कहा सपा की सरकार बनते हीं 300 यूनिट मुफ्त बिजली व 2000 रु० समाजवादी पेंशन सरकार देगी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र के ग्राम डूमरडीहा में छठ घाट के पास समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित जन चौपाल के बीच समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक विजय सिंह गौड़ व समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा समाजवादी पार्टी शासन में किए गए कार्यों की जमकर बखान की, साथ ही भारतीय जनता पार्टी सरकार को जन अपेक्षाओं पर खरा न उतरने, हर कार्यों को फेल बताया, जनता को छलावा करने, झूठे सपने दिखाने, खुद को जनता द्वारा ठगे जाने आदि का समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा आरोप सरकार पर लगाते हुए कहां की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने, महिलाओं को 2000 प्रतिमाह समाजवादी पेंशन प्रदान करने का सपा की सरकार बनने के बाद जनता को लाभ दिलाया जाएगा।

कई पार्टियों से सपा का दामन थामने वाले दर्जनों ग्रामीणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आप सब का मान -सम्मान का मैं और मेरा पार्टी सदैव ख्याल रखेंगी तथा आप सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करेंगे। इस डूमरडीहा में बिजली सुधार के लिए जो सब स्टेशन बना है उसे आप का यही सेवक ने बनवाने का कार्य किया था। आज इस वर्तमान सरकार में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है।
सभी वर्ग के लोग महंगाई से त्रस्त है, आने वाले समय में विकास के लिए समाजवादी पार्टी को वोट देने का काम करेंगे।


इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर कई दलों को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हुए सभी नए सदस्य गणों का हार्दिक दिल से स्वागत व अभिनंदन करते हुए यह कहना चाहता हूं कि आप सब हमारे पार्टी के ही नहीं हमारे परिवार के सदस्य हैं। आपके सुख दुख में बराबर साथ रहूंगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंद्र प्रधान प्रतिनिधि ने किया तथा संचालन श्री हरिहर प्रसाद यादव महासचिव विधानसभा दुद्धी ने किया।


इस कार्यक्रम के संयोजक मोoशाहिद उर्फ सोनू, सरोजा देवी तथा रामचंद्र गौड़ मुख्य रूप से रहे।
इस कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से कन्हैया कुशवाहा, जमुना सिंह गौड़ गुरुजी, कलामुद्दीन सिद्दीकी, बुंदेल चौबे, जनाब अलीमुद्दीन सेराजी, मुमताज भाई, राजकुमार सिंह गौड़, सुखन गहवा, अजीम शाह, विश्वनाथ कुशवाहा, डॉक्टर संतोष कुशवाहा, रमजान शाह, रामचंद्र कुशवाहा, राम नगीना कुशवाहा, रामस्वरूप कुशवाहा, बाबूलाल पनिका, रामधारी कुशवाहा, सुरेश गौड़, दीपक जोहरी, राजू शर्मा, सलीम जी, प्रेम सागर पांडे, अवधेश मिश्रा, वीरेंद्र गुप्ता, बानो सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं कार्यकर्ता तथा ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On