चंद्रवंशी समाज का उपेक्षा बर्दाश्त नहीं – सत्ता से खुलेगी विकास की चाभी।
सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता
सोनभद्र जनपद अंतर्गत प्रभा गेस्ट हाउस रावटसगंज में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा सोनभद्र के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री व राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी माननीय रणविजय रौशन चंद्रवंशी जी ने उदबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में अति पिछड़े चंद्रवंशी समाज की राजनीतिक भागीदारी तय करें सरकार, विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अति पिछड़े समाज को टिकट देकर उपेक्षित समाज का प्राथमिकता के आधार पर कायाकल्प हो ।
प्रत्येक जिलों में संगठन का विस्तार के निमित्त पहुंचे चुनाव प्रभारी,राष्ट्रीय मंत्री ने समाज को एकजुट होकर समाज के पदाधिकारियों को संगठित होकर जन जागरण का आह्वान किया। मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष माननीय महेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि समाज का शैक्षिक उत्थान करना होगा, और उपेक्षित समाज का सर्वांगीण विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर मिलजुल कर कार्य करना होगा।
प्रदेश महासचिव अशोक चंद्रवंशी ने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक शाखा सभा की मजबूती के बिना संगठन के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना में आ रही दिक्कतों को दूर करना होगा राजनीतिक भागीदारी के लिए तैयार रहें समाज के लोंग और अध्यक्ष के साथ एकजुटता का परिचय दें l किसी के बहकावे में आने की बजाय संगठन का कार्य करने वाले निष्ठावान पदाधिकारियों का सम्मान कर आगे बढ़े l संरक्षक रमेश कुमार वर्मा व भोला सिंह चंद्रवंशी ने कहां की राष्ट्रीय मंत्री महोदय प्रदेश का भ्रमण कर संगठन को मजबूती प्रदान करें और समस्त विकास रूपी ताले की राजनीति रूपी चाभी से खुलेगी किस्मत, राजनीति में जनभागीदारी की युवाओं से की अपील।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सामाजिक कार्यों व शाखा की बैठकों में सहभागी बने चंद्रवंशी समाज के लोग और संगठन को तोड़ने वाले लोगों से सावधान रहें, 2022 का चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार चंद्रवंशी समाज सरकार का भाग्य किस्मत तय करेगा, सामाजिक नेतृत्व करता के आव्हान पर ही समाज का भला और विकास चाहने वाले पार्टी को ही मतदान की बनेगी ठोस रणनीति व कंधे से कंधा मिलाकर करना होगा कार्य ।
सभी मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं शाखा से आए चंद्रवंशी समाज के जनपद सोनभद्र वासियों का आभार प्रकट सभा अध्यक्ष द्वारा किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत महाराज जरासंध जी के प्रतिमा पर पुष्प एवं धूप दीप प्रज्वलित कर विशिष्ट जनों द्वारा कार्यक्रम की प्रारम्भ की गई, मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि, एवं संरक्षक गणों, समस्त शाखा अध्यक्ष /सचिव का बुके स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर हृदय से जिला सभा अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, एवं जिला महासचिव राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी द्वारा अभिनंदन वंदन किया गया और समाज के लोगों को तोड़ने वाले तत्वों से सावधान रहने की अपील महासचिव ने की और रोष जाहिर किया ।
शानदार संचालन रेनू सागर शाखा अध्यक्ष गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा रचनाओं की पंक्ति और शेरो शायरी के बीच किया गया,इस मौके पर सचिव रामाधार चंद्रवंशी द्वारा चंद्रवंशी समाज पर स्वरचित गीत शानदार प्रस्तुत किया गया, राम लखन, द्वारिका, मुन्ना चन्द्रवंशी, भूगुल चन्द्रवंशी, जुगुल चन्द्रवंशी,इस मौके पर रेणुकूट शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, डाला से संरक्षक द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद उर्फ मनप्रीत, ग्राम प्रधान ढोढरी राकेश कुमार चंद्रवंशी, गोविंदपुर से विजय कुमार चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी प्रधान नरोखर ,दुद्धी से सचिव विजय कुमार चंद्रवंशी, बबलू कश्यप, प्रमोद कुमार कश्यप, रामकुमार चंद्रवंशी, उदय कुमार चंद्रवंशी, रावटसगंज न्यू कॉलोनी से विजय सिंह चंद्रवंशी, ओबरा शाखा से प्रभु सिंह चंद्रवंशी, उदय चंद्रवंशी, राजेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी,सभासद उमेशकुमार, मनोज, एस के भंडारी, संतोष कुमार,तेलाड़ी से नंदू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम केवल जी,छोड़ा से शिव कुमार,नेवारी से गीता,कुशमा से दीपक, बिरधी से अरविन्द अनिल, शिशुपाल, खैराही से सुनील कुमार, चुर्क से दीपक, सूरज, रोहित, सुशील, धर्मेंद्र, आदि सैकड़ों की संख्या में बड़ी संख्या में उत्साह के साथ चंद्रवंशी समाज जनपद सोनभद्र के लोग पहुंचे।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.