November 22, 2024 4:19 AM

Menu

अन्नपूर्णा बैंक के राहत सामग्री में बढ़ चढ़ कर सहयोग के लिए आगे आ रहे समाजसेवी।

  • समाजसेवी रामाज्ञा सिंह ने अन्नपूर्णा बैंक के तहत बीजपुर थाने में दी राहत की सामग्री।

चिंतामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार
(संवाददाता) बभनी/ सोनप्रभात

बीजपुर (सोनभद्र)स्थानीय थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम निवासी समाज सेवी एवं व्यवसायी रामाज्ञा सिंह ने मंगलवार को बीजपुर थाना के अन्नपूर्णा राहत बैंक में पचास हजार रुपये की खाद्यान्न सामग्री देकर पुनित कार्यों की श्रेणी मे अपना नाम दर्ज कराया। देश मे कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये गए 21दिनो के लाकडाउन को देखते हुए जरूरतमंदो की सहायता के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले के प्रत्येक थानों में व चौकियों पर अन्नपूर्णा राहत कोष बैंक की स्थापना करवाया है। इस बैंक मे क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति राहत कोष मे खाद्यान्न सामग्री का पैकेट या धनराशि जमा कर सकता हैं।इस मे जमा सामग्री को स्थानीय पुलिस वहां के प्रभारीयों के दिशा निर्देश मे किसी भी जरूरत मंद नागरिक को वितरित करके जिससे ग्रामीण,मजदूर भूखा न रह सके, राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे।

इसी योजना को अमल मे लाने के उद्देश्य से रामाज्ञा सिंह ने खाद्यान्न का100पैकेट मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव को सुपुर्द किया। प्रत्येक पैकेट की लागत लगभग ₹500 के आसपास बताई गयी।प्रत्येक पैकेज मे 5किलो चावल,5किलो आटा,1किलो दाल के साथ-साथ तेल, नमक,हल्दी व मसाला बताया गया।प्रत्येक पैकेट का कुल वजन लगभग 13किलो है।इस पुनित कार्य कि क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बात सत्य है, कि संकट के इस घड़ी मे असहाय भूखो के आत्मा तृप्त करने से बडा कोई धर्म नही है।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On