November 22, 2024 4:29 AM

Menu

दुद्धी तहसील क्षेत्र के क्वारन्टाइन सेंटरों का हुआ चयन।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात


दुद्धी तहसील अन्तर्गत प्रवासी तिहाड़ी मजदूरों का पलायन रोकने के उद्देश्य से तहसील क्षेत्र दुद्धी के कई क्वारन्टाइन सेन्टरों का चयन किया गया। भारतीय इन्टरमीडिएट कालेज विंढमगंज, प्राथमिक विद्यालय /पूर्व माध्यमिक विद्यालय आसनडीह ,दक्षिणांचल इंटरमीडिएट कालेज बभनी, डी ए वी कालेज बीना , डी सी लेविस इण्टरमीडिएट कालेज हाईटेक मूर्धवा, भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र का क्वारन्टाइन सेन्टर के तौर पर निर्धारित दुद्धी तहसील द्वारा किया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने, जिसमे भारी मात्रा में पलायन कर रहे मजदूरों का पलायन रोकने के लिए इस सेंटरो का उपयोग किया जायेगा। इस आशय की जानकारी दुद्धी तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने दी।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On