February 6, 2025 5:54 PM

Menu

चौकी अमवार अंतर्गत अमवार के गरीब असहाय व्यक्तियों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी
दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात

अमवार चौकी अंतर्गत अमवार डूब क्षेत्र एवं आसपास के अति पिछड़े दलित ,असहाय गरीबों और अन्य लोगों में अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय व उनके साथीयो द्वारा खाद्यान सामग्री का वितरण किया गया।

अनाज पाकर लोगो ने दुआएं देकर दिल से दानदाताओं का धन्यवाद किया। प्रत्येक लोगो को सोशल डिस्टेंस को सोशल डिस्टेंस का पालन समझाया गया और घर पर रहने की सलाह दी गयी। खाद्यान सामग्री जिसमें 5 किलो चावल 5 किलोआटा 2 किलो दाल 1 किलो तेल सब्जियां आदि लोगों में बांटी गई।

इस अवसर पर चौकी इंचार्ज संदीप राय,कांस्टेबल सदानंद यादव ,अमर सिंह एवं मीडिया कर्मी/ मीडिया साथी चंदन चौधरी, राकेश गुप्ता ,दैवी शक्ति उर्फ राजा व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On