March 14, 2025 9:51 PM

Menu

लिलासी में भूत पूर्व विधायक व मंत्री विजय सिंह गोड़ का जन चौपाल,मिशन बाइस में बाइसकिल , बांटा आदिवासियों से दुःख दर्द।

 

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात

  • लिलासी के भूमि विवाद मामले में आदिवासियों को दी सांत्वना।
  • जनचौपाल एवं जनसंवाद गोष्टी कार्यक्रम में पहुंचे कई जन प्रतिनिधि, पूर्व प्रधान, वरिष्ठ स्थानीय सपा नेता।
  • महंगाई की मार का जवाब 2022 में देना है। – जुबेर आलम ( जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र बघाडू)
  • समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की सरकार पुनः लाने का किया आह्वान।

म्योरपुर विकासखंड के लिलासी कला गांव में भूतपूर्व विधायक व पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ का जनचौपाल एवं जनसंवाद गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ। लिलासी के सामुदायिक भवन में ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल के अध्यक्षता में दुद्धी विधानसभा समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जन जन जन चौपाल एवं जन संवाद गोष्टी कार्यक्रम रखा गया था।

ग्रामीणों , कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण से आए हुए आगंतुको का स्वागत कर संगोष्ठी की गई, जिसमे स्थानीय जनों , आदिवासी महिलाओं ने अपने समस्याओं से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ को अवगत कराया। आयोजित जनचौपाल में जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह, जिला पंचायत सदस्य बगाडू जुबेर आलम, जिला पंचायत सदस्य किरबिल जनकधारी गोड़ विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में स्थानीय नेताओं, ग्रामीणों ने अपनी बात रखी व स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जुबेर आलम ने वर्तमान सरकार की कमियों को गिनाते हुए बढ़ती महंगाई, सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को बताया। अखिलेश यादव की सरकार पुनः आगामी चुनाव में लाने की अपील उपस्थित ग्रामीणों से किया।

जिला पंचायत सदस्य किरबिल जनकधारी गोड़ ने सभी लोगो का अभिवादन करते हुए, अखिलेश यादव के किए गए विकास को गिनाया साथ ही वर्तमान सरकार भाजपा की कमियों को गिनाते हुए आगामी चुनाव में सपा का साथ देने की बात कही। उपस्थित कई स्थानीय नेता बृजलाल भारती, रामचंद्र, श्रीनाथ समेत कन्हैया ने बीते हुए दिनों के विजय सिंह गौड़ के कार्यकाल के दौरान की सुनहरे बाते सांझा की।

जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह ने आदिवासी महिलाओं का आत्म विश्वास बढ़ाते हुए भूमि विवाद संबंधी मामलों में न्याय दिलाने में पूरा सहयोग देने की बात कही, साथ ही २०२२ के आगामी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को चुनने की अपील की।

जन चौपाल एवं जन संवाद संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह गौड़ ने आदिवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे हमेशा से आदिवासियों के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार के अनेक कमियों को गिनाते हुए फटकार लगाई। वर्तमान में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, सरकारी सेवाओं का निष्क्रिय होना संबंधी कई बातें उपस्थित ग्रामीणों से साझा की। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कहते हुए अखिलेश यादव की सरकार प्रदेश में पुनः बनाने के लिए लोगों से पुरजोर अपील की साथ ही सभी पीड़ित के साथ न्याय होगा, इसका आश्वासन दिया। इस दौरान विजय सिंह गौड़ ने कई आदिवासी महिलाओं की जुबानी बाते और उनकी समस्याओं को सुना।

गोष्टी कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता में किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल, नंदू नेताम, रामदुलार नेताम, गुड्डन मसीह, शफीक आलम, धर्मजीत, कमला देवी पूर्व प्रधान मधुबन, शिव प्रसाद नेताम, अमर सिंह ,रामनारायण ,हीरावती देवी, लीलावती देवी ,सतवंती देवी रामचंद्र, जवाहिर, सुरेश यादव, फुल बस देवी, अवधेश कुमार, दासा राम नेताम , लख राज पोयाम, सुबासो देवी, बुधनी देवी, रामदुलार, मिलन कुमार, किस्मतिया,समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On