gtag('config', 'UA-178504858-1'); सरडीहा और नौडीहा में कार्ड धारकों को दिया गया निःशुल्क खाद्यान - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सरडीहा और नौडीहा में कार्ड धारकों को दिया गया निःशुल्क खाद्यान

  • कोराना से बचाव के उपाय की जानकारी कोटेदार, ग्रामप्रधान द्वारा दी गयी।
  • कराया गया सोशल डिस्टेंस का पालन

श्री नारायण( महुअरिया)
कमलेश कुमार ( नौडीहा) सोनप्रभात

दुद्धी ब्लॉक के सरडीहा और म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा गांव में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को लॉक डाउन के कारण निःशुल्क खाद्यान्न वितरण ग्राम प्रधान के देख रेख में शुरू हुआ।

 

आज 1 अप्रैल से दुद्धी तहसील के समस्त गांवो में अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन वितरित किया गया। साथ ही समाजिक दूरी बनवाकर, हैंड वाश कराया गया।
गावों में अत्यंत पिछड़े एवं गरीब तबके के लोगों को अंत्योदय कार्ड जारी किया गया था जिनको 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल निःशुल्क देने आदेश जारी हुआ जिसके क्रम में आज से खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ किया गया। ग्राम प्रधान सरडीहा द्वारा कोरोना से बचाव के उपाय बतायी गयी। और घर से बिना आवश्यक कार्य बाहर न निकलने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामधनी यादव,पंचायत सचिव अमृत लाल,रिटेलर राम आधार, नोडल अधिकारी श्रीनारायण,समेत अनेक कार्डधारक मौजूद रहे।


वहीं नौडीहा में भी अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरित किया गया। नौडीहा ग्राम प्रधान नन्दकिशोर की देख रेख में गरीबों को भोजन की भी व्यवस्था दी गई। साथ ही साथ ग्राम प्रधान द्वारा लोगो को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाकर समाजिक दूरी बनाए रखने तथा लॉकडाउन समय तक घर पर रहने की अपील किया है।


इस मौके पर कोटेदार सुरेश प्रसाद, लेखपाल राकेश सिंह, सफाईकर्मी विनोद कुमार , ग्राम प्रधान नन्दकिशोर समेत लाभार्थी मौजूद रहे

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close