दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्र वंशी – सोन प्रभात
- दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार द्वारा विकासखंड दुद्धी के ग्राम घिवहि, बैरियाखाड़,हरनाकछार, केवाल,गाँव भ्रमण के दौरान जन चौपाल लगाकर वरासत,धान सत्यापन,उन्नत खेती उत्पादन आदि के बारे में स्थलीय निरीक्षण और दिशा निर्देश दिया गया।
- प्रगतिशील किसानों को कम शुगर की व 60 दिनों में उत्पादन होने वाले कुफरी प्रजाति आलू , सहित मलिया नदी में चेक डैम बनाकर खेतों की सिंचाई आदि पर जोर दिया।

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत न्याय चला गांव की ओर का जीता जागता तस्वीर व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों से जन चौपाल संवाद में सर्वगुण संपन्न उप जिला अधिकारी रमेश कुमार द्वारा शानदार व ऐतिहासिक पहल किसानों के बीच में जाकर उन्नत खेती हेतू धान की क्राफ्ट कटिंग की तकनीक समझाने के लिए खुद हसुआ लेकर खेतों में उतरे, यह दृश्य देख प्रगतिशील किसान और जनप्रतिनिधि द्वारा अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करते हुए वर्तमान समय में सरकार की नीति के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गांव गांव जाकर स्थलीय निरीक्षण और भ्रमण कर जनता की समस्याओं से रूबरू होकर उनके प्रभावी निदान के लिए प्रयास किया किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी दुद्धी द्वारा विकासखंड दुद्धी के विंढमगंज के ग्राम हरनाकछार , घीवही तथा बेरियाखाड़ गांव का निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया इस दौरान सभी गांव में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनता के साथ बैठकर जनता के विभिन्न समस्याओं को एसडीएम द्वारा सुना गया । घिवहीँ गांव में प्रगतिशील किसान गौरीशंकर कुशवाहा के खेत में कम शुगर धारण करने वाली आलू की प्रजाति कुफरी ख्याति का प्रदर्शन उद्यान विभाग द्वारा लगाया गया है इसका भ्रमण किया गया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित किसानों को जानकारी दी यह प्रजाति मात्र 60 दिन में तैयार हो जाती है इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अन्य प्रजातियों की तुलना में कम होती है यह हल्के पीले रंग के ट्यूबर वाली प्रजाति है इसमें बीमारी का असर भी अन्य प्रजातियों की तुलना में कम होता है ।इस अवसर पर अजमेर से मगाये गए मसाले के बीजों की बुवाई का भी निरीक्षण किया गया इसके बाद जन चौपाल के माध्यम से किसानों के धान सत्यापन, वरासत अभियान के साथ-साथ कोविड टीकाकरण तथा किसान सम्मान निधि के बारे में समीक्षा की गई।

मलिया नदी में किसानों को सिंचाई की व्यवस्था के लिए चेक डैम बनाए जाने का प्रपोजल तैयार किया जा चुका है और इसे जिलाधिकारी के अनुमोदन के लिए भेजा जा चुका है जल्दी ही अनुमोदन प्राप्त करने के बाद चेक डैम का निर्माण कराया जाएगा जिससे गांव में पानी का जलस्तर बढ़ेगा और सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जो नागरिक 1 जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पूर्ण कर रहे हैं उनको मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में जोड़ा जाना अनिवार्य है इसके लिए सभी बीएलओ फार्म 6 भर कर के निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा रहे हैं ।आगामी दिनों में प्रत्येक दिन बीएलओ घर-घर जाकर के सत्यापन कर रहे हैं इसके साथ ही साथ आगामी 13 नवंबर ,21 नवंबर और 27 नवंबर को विशेष तिथियों में बीएलओ अपने बूथ पर बैठेंगे जहां पर संपर्क करके समस्त नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं और जिनका नाम उनके संबंधित भाग संख्या में दर्ज नहीं है वह अपना नाम जुड़वा सकते हैं । इसके साथ ही साथ जिन लड़कियों की शादी हो गई है उनका नाम मायके से काटकर उनके ससुराल के गांव में जोड़ा जाना है अथवा ऐसे लोग जो बाहर से आकर के 6 माह से रह रहे हैं उनका नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा जाना है ।मृतकों का नाम फार्म 7 भर के कटवाना है ।यदि किसी के नाम में उम्र में अथवा अन्य कोई सूचना में गलती है तो फार्म 8 भर के संशोधन कराया जा सकता है ।

मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं की टैगिंग अनिवार्य रूप से की जानी है। इस अवसर पर गांव के तमाम किसान और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृपा शंकर कुशवाहा बीएलओ सुपरवाइजर लेखपाल कटवा अन्य सम्मानित किसान उपस्थित रहे ।
ग्राम बैरियाखाड़ में बिहारी लाल पुत्र वंश रूप के खेत में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धान की क्रॉप कटिंग कराई गई जिसमें त्रिभुजाकार माप में 10 ×10 ×10 मीटर यानी कुल 43.3 वर्गमीटर क्षेत्रफल में धान की कटिंग किसान के साथ- साथ उप जिलाधिकारी दुद्धी ने स्वयं किया । उपस्थित गांव वाले उप जिलाधिकारी को धान काटते हुए देखकर हतप्रभ हो गए और उन्होंने अधिकारी के इस कार्य की प्रशंसा की इसके बाद गांव में चौपाल लगाकर मतदाता पुनरीक्षण, टीकाकरण ,धान सत्यापन तथा जन समस्याओं को भी सुना ।
हरना कछार गांव में रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य की समीक्षा भी की गई। यहां पर भी लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण तथा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही साथ कोऑपरेटिव सोसायटी सलैयाडीह विंडमगंज में अभी को ऑपरेटिव सोसाइटी के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण 15 तारीख तक धान की खरीद बाधित है,धान की खरीद चालू होने की बात बताई गई ।

उप जिलाधिकारी दुद्धी ने सभी किसानों को अपने धान को धान खरीद केंद्र पर ही बेचने के लिए प्रेरित किया और किसान को धान बेचने में कोई समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9454 41 6846 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कहीं । शिकायतकर्ताओं के शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा। सस्ता और सुलभ न्याय सहित एसडीएम द्वारा एक साथ कई शासन द्वारा निर्देशित कार्य संपादितकर एक आदर्श प्रस्तुत करने का प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है l

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

