February 6, 2025 11:46 AM

Menu

ऐतिहासिक पहल – 2 करोड़ 29 लाख की लागत से 3 किलोमीटर ग्राम रजखड़ सड़क निर्माण का विधायक हरिराम चेरो ने किया भूमि पूजन

दुद्धी/सोनभद्र -जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात 

  • – कंकड़ी पथरिली दुर्गम मार्ग 3 किलोमीटर तक से मिलेगा ग्रामीणों को निजात.

दुद्धी सोनभद्र विधानसभा 403 विधायक हरिराम चेरो द्वारा ऐतिहासिक 2 करोड़ 29 लाख की लागत से ग्रामीणों के बीच किया गया चुनावी वादा दुर्गम कंकड़ीली पथरीली मार्ग का विधायक बनने पर कराऊंगा निर्माण का आज विधायक हरिराम चेरो ने आराध्य लौआ पहाड़ी बाबा का धूप दीप नैवेद्य का का समर्पण के साथ नारियल फोड़कर विधिवत पूजन अर्चन के उपरांत कुदाल चलाकर मार्ग का विधि विधान से ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों के बीच पूजन अर्चन किया l

विधायक हरिराम चेरो ने कहा 5 साल के कार्यकाल जनता करे मूल्यांकन, जन जन का नेता बनकर लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, प्रत्येक तबके प्रत्येक वर्ग की जन आकांक्षाओं का ध्यान रखते हुए सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान का आदर पूर्वक निष्ठा से कार्य किया, जिसका पूर्ण रूप से आत्म संतुष्टि है, जनता ने भी खूब प्यार सम्मान दिया है जिसका सदा ऋणी हूं, करोना में 2 वर्ष विकास का पहिया रुक गया था जिसे बचे 3 वर्षों में पूरा करने का पूर्ण रूप से प्रयास किया, ग्राम प्रधान बृज किशोर कुशवाहा ने कहा कि 3 किलोमीटर सड़क निर्माण से हजारों लोगों को आवागमन की दुश्वारियां से मिलेगा निजात विधायक जी के पहल का मुक्त कंठ से प्रशंसा जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने किया l

इस मौके पर गणेश कुमार जयसवाल, संतोष कुमार शुक्ला, विमलेश कुशवाहा, विधायक सचिव अरुण ताड़े, रामचंद्र सेवानिवृत्ति ए आई, राम परीक्षा, सीताराम सुदामा, मनदीश, गया प्रसाद, हुकुमचंद,रामजीत बैगा, सरजू यादव, लालू प्रसाद सिंह, पंचायत मित्र इंद्र बिहारी, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे l आदिवासी परंपरा अनुसार विधि विधान से पूजन अर्चन गांव के बैगा द्वारा किया गया l विधायक द्वारा देव दीपावली एवं गुरु नानक जयंती व वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जयंती की शुभकामनाएं भी ज्ञापित कि गई l

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On