संभावित कोरोना नए वैरीयंट “ओमीक्रोन ” संक्रमण सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी।

  • -“सावधानी व बचाव ही सुरक्षा है तथा अपना जीवन आपके हाथ में है ।”
  • – सामाजिक दूरी बनाने, मास्क लगाने, बार-बार नाक, मुँह ना छूने, बार बार हाथ धोने का निर्देश।

सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / राजेश पाठक – सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद अंतर्गत जिला अधिकारी सोनभद्र द्वारा आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, अपर जिला अधिकारी सोनभद्र,मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र,जिला विकास अधिकारी सोनभद्र, समस्त उप जिला अधिकारी दुद्धी,ओबरा, रावर्ट्सगंज व घोरावल,जिला प्रशिक्षण अधिकारी सोनभद्र,जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र,जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनभद्र,समस्त खंड विकास अधिकारी जनपद सोनभद्र, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सोनभद्र, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत / नगर पालिका परिषद सोनभद्र व जिला सूचना अधिकारी सोनभद्र को जिला अधिकारी सोनभद्र द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, बार बार हाथ धोने,नाक मुंह बार-बार ना छूने, सहित ” सावधानी व सुरक्षा हीं बचाव है तथा अपना जीवन आपके हाथ में है ” आदि दिशा निर्देशों के अनुपालन में समस्त ग्राम पंचायत व नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत के मजरो,टोलों वार्डो व मुहल्लो में लाउड स्पीकर के द्वारा प्रचार प्रसार कर जन जागरूक करने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय टीके शिबू द्वारा निर्देशित किया गया है।

साथ ही उक्त कार्यवाही ग्राम पंचायतों में सचिवों, सफाई कर्मियों, आशा ए एन एम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, राजस्व लेखपाल कर्मियों, आदि लोगों द्वारा गांव-गांव घर-घर जाकर अपने अपने क्षेत्र के जनता को जागरूक विगत वर्ष 2021 – 22 मार्च माह से मई माह के बीच हुई मौतों का हवाला देते हुए सावधानी बरते जाने के लिए जान जागरूक करने का निर्देश समस्त उच्च अधिकारी जनपद सोनभद्र को दिया गया है l

स्वास्थ्य विभागों में पल्स ऑक्सीमीटर वेडो की पर्याप्त संख्या, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजिंग, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्को की पर्याप्त उपलब्धता मशीनों अस्पतालों का रखरखाव ठीक करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों पर मास्क और सैनिटाइजिंग की उपलब्धता व बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों पर निगाह रखने का निर्देश दिया गया है l संबंधित विभाग हालात की गंभीरता को देखते हुए और डब्ल्यूएचओ सहित शासन के निर्देश का समयबद्ध पालन करने से जनधन की क्षति होने से बड़े पैमाने पर रोका जा सकता है l जिसे गंभीरता से लिया जाना अति आवश्यक होगा l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On