November 22, 2024 3:36 PM

Menu

ग्राम प्रधान बभनी के द्वारा गरीबो में अन्नपूर्णा किचन के तहत खाना खिलाया गया।

  • भाजयुमो ने अन्नपूर्णा के तहत गरीबों में बाटे राहत खाद्य सामग्री किट।

बभनी/सोनभद्र
उमेश कुमार/सोनप्रभात

बभनी। ग्राम प्रधान राजनारायण के दिशानिर्देश में ग्राम पंचायत में एक भी व्यक्ति भूखा न रहे,जिसके प्रक्रम में प्राथमिक विद्यालय में गरीब परिवार के लोगों में भोजन कराया गया।

वही भाजयुमों अध्यक्ष सुधिर कुमार पाण्डेय सहित उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा जी के पैतृक निवास बभनी के दरनखाड़ टोला मे गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा के सहयोग से भाजयुमो कार्यकर्ताओ के द्वारा गरीब,अहसाय एवं जरूरत मंद लोगों में राहत सामग्री वितरण की गयी।

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जिन असहाय परिवार के लोगों के घर में गरीबी के कारण चूल्हा ना जले वहां पर भाजयुमो कार्यकर्ता आगे आकर उसकी पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे। जिसमें लगभग पचास लोगो को राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी। जिसमें प्रत्येक किट में चावल,आटा,दाल,सरसों तेल,नमक डालकर किट तैयार किया गया था।

आपको बताते चले कि नोबल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एतिहातन पूरे प्रदेश को लॉक डाउन कर दिया गया है विपत्ति के इस घड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा उक्त राहत भरी योजनाओं की घोषणा की गयी हैं, जिसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग सरकार द्वारा इसी प्रकार अपेक्षित है।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On