November 22, 2024 4:17 PM

Menu

सोन पर्यावरण संरक्षण एवं जन कल्याण संघ ने असहायों के सहायता हेतु बढ़ाया हाथ।

बीजपुर/सोनभद्र-  सोनप्रभात

चिंतामणि विश्वकर्मा / उमेश कुमार

बीजपुर।कोरोना जैसी महामारी के संकट से घिरे क्षेत्र के गरीब,विधवा,दिव्यंगजनो एवं असहाय,बृद्धजन परिवार को मदद हेतु सोन पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संघ ने अन्नपूर्णा सहयोग बैंक योजना के तहत सहयोग दिया।

सोनभद्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे पर्यावरण संरक्षण एवं जन कल्याण संघ के सदस्यों ने बुधवार की देर शाम को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव जी के पास जाकर अन्नपूर्णा बैंक में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराया।

जनकल्याण संघ के अध्यक्ष उत्कर्षधर द्विवेदी एवं संयोजक जयदीप तिवारी जी के द्वारा प्रभारी निरीक्षक को इस घडी के संकट मे गरीबों को दो जून की रोटी उपलब्ध करने हेतु संघ की तरफ़ से 60 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।अध्यक्ष उत्कर्ष  ने कहा कि बीजपुर के जरहा क्षेत्र में जिन गरीब परिवार के लोगो को दिक्कत आएगी उन लोगों के घरों तक जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के आह्वान पर जरहा क्षेत्र के 100 से ज्यादा शिक्षकों ने भी खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एस.पी. सहाय को चावल,दाल,तेल, नमक,आलू आदि खाद्यान्न अन्नपूर्णा बैंक को उपलब्ध कराया ताकि आपदा से जूझ रहे लोगों को इस घडी मे भोजन की ब्यवस्था की जा सके।क्षेत्र में जनसंघ से जुड़े स्वयंसेवक जन सहयोग के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर गरीब परिवार के लोगो के पूरी मदद हेतु आगे आ रहे है।

  • बभनी क्षेत्र से जुड़े समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें।
    उमेश कुमार 9559355256

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On