August 17, 2025 11:10 PM

Menu

गौरसिंहा ग्राम प्रधान के द्वारा बेसहारा लोगों को कराया गया भोजन ।

महुअरिया/सोनभद्र- सोनप्रभात
श्री नारायण/ लखराज कुमार

दुद्धी ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवी कोरोना के इस विपदा में लोगो के सहयोग हेतु आगे आ रहे है। मानव धर्म का परिचय देते हुए इसी क्रम में ग्राम प्रधान गौरसिंहा विद्वन्त कुमार घसिया ने बेसहारा,असहाय लोगो को भोजन कराया।लॉकडाउन के इस विषम परिस्थिति में लोगो को जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार का सहयोग अपेक्षित है।

सोनप्रभात समस्त पाठकों से अपील करता है, जागरूक बने और अन्य को भी जागरूक कर लॉकडाउन के नियमो का पालन करे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On