August 5, 2025 3:36 AM

Menu

सोनभद्र भ्रष्टाचार -उ०प्र० कौशल विकास मिशन टी पी द्वारा सेंटर संचालकों का धन गबन का मामला साक्ष्यो के साथ पहुंचा कौशल विकास मिशन कार्यालय।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक – आशीष गुप्ता

  • – रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी, कोन व सलखन से पहुंचे दर्जनों पीड़ित लोग।

सोनभद्र जनपद अंतर्गत संपूर्ण समाधान दिवस प्रकरण संख्या 30100 62100000916 दिनांक 4, 12, 2021 जिला अधिकारी सोनभद्र टीके शिबू को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र संदर्भित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन सेंटर संचालकों का शासन द्वारा धन निर्गत के बावजूद भुगतान नहीं करने संदर्भित जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित जांच जिला समन्वयक टीम के समक्ष प्रमाणित साक्ष्यो के साथ प्रस्तुत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय सोनभद्र सेंटर संचालक बृजेश कुमार रावटसगंज , मनोज कुमार गुप्ता व पंकज कुमार कुशवाहा कोन, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, दीपक कुमार जयसवाल, राकेश कुमार गुप्ता दुद्धी, सहित काशी प्रसाद मौर्य सेंटर संचालक घोरावल आदि लोग पहुंचकर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित ट्रेनिंग पार्टनर ( T P ) अमर कुमार अग्रवाल उद्योग विकास संस्थान निवासी मडुआडीह वाराणसी द्वारा सेंटर संचालकों का शासन द्वारा धन निर्गत होने के बावजूद लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का मामला आक्रोशित सेंटर संचालकों द्वारा सक्षम अधिकारी को सुपुर्द किया गया।

सेंटर संचालकों ने कहा कि तत्कालीन एमआईएस अंकित कुमार श्रीवास्तव द्वारा पैसे का भुगतान टी पी से कराए जाने का आश्वासन दिया गया था और आज तक किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं किया गया। उद्योग विकास संस्थान के अलावा कई संस्थाएं लाखों करोड़ों रुपए सिंडिकेट के माध्यम से हेरा फेरी का सुनियोजित कुचक्र उत्तर प्रदेश शासन के मंशा के विरुद्ध कर सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं, श्रमिक आश्रित बच्चों, अल्पसंख्यक, पिछड़ी जाति, सहित सामान्य जाति के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण जमा पूंजी द्वारा सेंटर संचालकों नें विभिन्न ट्रेडों में कराई परंतु सरकार द्वारा भुगतान होने के बावजूद भी कई वर्षों से तारीख पर तारीख दिया जा रहा है।

आर पार की लड़ाई के कमर कसे सेंटर संचालकों ने झांसी जनपद सोनभद्र सहित उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों का खाता सीज करनें, भ्रष्टाचार में संलिप्त टी पी को ब्लैक लिस्टेड करने, एवं चल अचल संपत्ति से बच्चे को निशुल्क प्रशिक्षण स्वयं के जमा पूंजी द्वारा कराए सेंटर संचालकों को बकाया भुगतान मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ महाराज व जिला अधिकारी सोनभद्र से कराए जाने व संलिप्त राष्ट्रीय एमआईएस व टीपी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग किया है ,व्यथित सेंटर संचालक काफी आक्रोशित थे और आर पार की लड़ाई को तैयार दिखे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On