जन्मदिन पर खास:-कॉन्स्टेबल रंजीत सरोज ने पेश की मिसाल।।

  • बदन में जितनी लहू है, तेरी ए वतन जब भी जरूरत पड़े वसूल कर लेना।। – कॉन्स्टेबल रंजीत सरोज

लेख:- एस के गुप्त “प्रखर” – सोन प्रभात

आपको कितने लोग पहचानते है, उसका महत्व नहीं है,मगर क्यों पहचानते है इसका महत्व है..
अपना महत्त्व समझें और रोज एक नेक काम करें.. जी हां प्रयास एक मुहिम ज़िंदगी बचाने की रक्तदाता समूह के सदस्य और सोनभद्र रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में तैनात कॉन्स्टेबल रंजीत सरोज ने सुबह फोन पर प्रयास को सूचना दिए कि आज हमारा जन्मदिन है और मैं किसी अजनबी के लिए रक्तदान कर अपना जन्मदिन मनाना चाहता हूँ और आपके मुहिम में छोटा सा सहयोग करना चाहता हूं प्रयास फाउंडेशन के सचिव ने तुरंत जिला ब्लड बैंक काउंसलर रविन्द्र प्रसाद से सम्पर्क कर रक्तदान कराया।

आप सभी को बताते चले कि 2020 कोविड के दौरान चुर्क पुलिस लाइन में कार्यरत महिला कांस्टेबल साधना सिंह L2 में भर्ती थी जब उनके लिए ओ नेगेटिव ब्लड रॉबर्ट्सगंज में व्यवस्था नही हो सका तो एस पी ऑफिस से फोन आने पर प्रयास फाउंडेशन द्वारा हिंडालको रेनुकूट रक्तदान कराया गया और यही रंजीत सरोज कोतवाली से आये थे ब्लड ले जाने के लिए प्रयास के कार्यो से प्रभावित होकर प्रयास फाउंडेशन से जुड़ गए।

हम प्रयास फॉउंडेशन से जुड़े सभी रक्तदाता साथियों के तरफ से रंजीत सरोज को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं और इनके देश सेवा के साथ साथ रक्तदान सेवा में सहयोग के लिए साधुवाद दिया।

दिलीप दुबे ने कहा कि आओ नमन करे उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब है वो जिनका खून औरों के काम आता।।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On