July 28, 2025 7:08 PM

Menu

यूपी में चुनावी तिथि घोषित, कब – कहां है विधायक चुनाव।

  • चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों को बताना होगा आपराधिक इतिहास।

सोनप्रभात – डिजिटल डेस्क – वेदव्यास सिंह मौर्य

दिल्ली ,भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। निर्वाचन के मुख्य अधिकारी सुशील चंद्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अगर किसी भी पार्टी के उम्मीदवार पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो उस उम्मीदवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।

  • सोशल मीडिया पर साझा करें जानकारी-

सुशील चंद्रा ने बताया कि किसी भी पार्टी के किसी भी उम्मीदवार पर अगर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज है तो उसकी जानकारी वह उम्मीदवार सार्वजनिक करेगा। उम्मीदवार अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करेगा। जिससे आम जनता और निर्वाचन आयोग को उम्मीदवार के बारे में सभी आपराधिक मुकदमों की जानकारी हो।

  • कोविड-19 प्रोटोकॉल का होगा पालन –

प्रेस वार्ता करते हुए सुशील चंद्रा ने बताया कि कोविड-19 का ध्यान रखते हुए सभी विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के दौरान थर्मल स्कैनिंग, मास्क और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे। इसके अलावा गोवा में 40, पंजाब में 117, मणिपुर में 60 और उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे।

10 फरवरी, पहले चरण का मतदान:
शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ..

14 फरवरी,दूसरा चरण: सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर..

20 फरवरी,तीसरा चरण- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर..

23 फरवरी,चौथा चरण- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा

27 फरवरी,पांचवा चरण- श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज

3 मार्च, छठां चरण- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया

7 मार्च,सातंवा चरण-
आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र,

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On