May 13, 2025 2:55 PM

Menu

एसबीए पदाधिकारियों का 15 को होगा शपथग्रहण।

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश पाठक होंगे मुख्य अतिथि।
  • सोनभद्र बार एसोसिएशन के प्रांगण में होगा आयोजन।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन प्रांगण में 15 जनवरी को एसबीए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश पाठक जी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट को शपथ दिलाएंगे। जबकि महामंत्री चंद्रपाल शुक्ला एडवोकेट समेत अन्य सभी पदाधिकारियों एवं कसरीकरिणी सदस्यों को नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट शपथ दिलाएंगे।
सोनभद्र बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि शपथग्रहण समारोह का आयोजन 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से एसबीए प्रांगण में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश पाठक होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी बार काउंसिल के भूतपूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य तथा वाइस चेयरमैन ऑल इंडिया बार एसोसिएशन नई दिल्ली अरुण कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, सह अध्यक्ष/ सदस्य यूपी बार काउंसिल जय नारायण पांडेय एडवोकेट तथा उपाध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश राकेश पाठक एडवोकेट होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। उसके बाद देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का बैज लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कोरेना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी लोगों से आग्रह किया है कि मास्क लगाकर ही कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाएं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On