November 22, 2024 5:55 PM

Menu

सैकड़ों वर्षो की सनातन परंपरा होलिका दहन स्थल व रास्ते पर कब्जा को लेकर धार्मिक संगठनों में उबाल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धर्मरक्षा रामलीला कमेटी संरक्षक, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बार एसोसिएशन दुद्धी आदि संगठन आक्रोश में।

दुद्धी सोनभद्र सैकड़ों वर्षो की सनातन परंपरा होलिका दहन स्थल पर कतिपय लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और होली का त्यौहार नजदीक होने के कारण प्रशासन द्वारा समुचित निर्देश के बावजूद भी कतिपय लोगों द्वारा कब्जा को लेकर रामलीला कमेटी के वर्तमान संरक्षक नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट के आह्वान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन मुंसिफ कोर्ट परिसर दुद्धी में आज की गई।

मीडिया को दिए बयान में संरक्षक ने कहा कि सितंबर 2021 से कतिपय लोग राजस्व संहिता की धारा 25 26 का उल्लंघन खुलेआम कर सनातन परंपरा का सैकड़ों वर्षों से निर्बाध आस्था का प्रतीक होलिका दहन स्थल व मार्ग को साजिश के तहत बंद किया जा रहा है जबकि यथास्थिति बनाए रखने का आश्वासन रामलीला कमेटी एवं धार्मिक संगठन के लोगों को प्रशासन द्वारा दिया गया था, उक्त संबंध में मशाल जुलूस रात्रि में निकाल कर धर्म रक्षा संगठनों से जुड़े लोगों ने आक्रोश जाहिर किया था, लगभग 6 माह हो गए प्रशासन की ढुलमुल नीति के कारण मामला दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है जो कभी भी उग्र हो सकता है ।

  • पिछली खबर –

दुद्धी परंपरागत ” होलिका दहन ” धार्मिक स्थल अतिक्रमण को लेकर आक्रोश में हिंदू संगठन।

उप जिलाधिकारी दुद्धी, तहसीलदार दुद्धी, एवं जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के सख्त कठोर निर्णय में विलंब किए जाने से जन भावनाएं आहत है, लगभग 10,000 मतदाता और 20 से 25000 की आबादी का एकमात्र होलिका दहन स्थल पर निष्कर्ष अब तक निष्कर्ष नहीं निकलने को लेकर होलिका दहन स्थल पर संशय बरकरार है जो उग्र आक्रोश का रूप ले रही है l दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने कड़े शब्दों में प्रशासन के ढुलमुल नीति का पुरजोर विरोध किया है और कल तक का समय प्रशासन को दुद्धी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन,धर्मावलंबियों, व्यापारियों, सामाजिक धार्मिक संगठन के लोगों ने दिया है और कहा कि किसी भी कीमत पर उक्त धार्मिक आस्था का प्रतीक स्थल पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा l उधर धर्मरक्षा संगठन विश्व हिंदू परिषद, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, विश्व हिन्दू प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, विहिप पखंड संयोजक सोनू जयसवाल, विहिप नगर संयोजक मोहित जायसवाल, जिलाध्यक्ष गोरक्षा प्रमुख आलोक कुमार जयसवाल वरिष्ठ पदाधिकारियों नें अविलंब प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है l इस मौके पर आज सायं 7:00 बजे भव्य संकट मोचन मन्दिर आरती का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचकर तत्काल कार्रवाई कर कब्जा मुक्त की मांग की जाएगी l इस मौके पर प्रेमचंद यादव एडवोकेट, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट,जवाहर लाल अग्रहरी एडवोकेट,विष्णुकांत तिवारी,संतोष कुमार जयसवाल एडवोकेट,अशोक श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, आदि दर्जनों लोग मौके पर जनाक्रोश में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On