November 22, 2024 12:09 PM

Menu

दुद्धी विधानसभा में पकड़ा चुनावी प्रचार का रफ्तार, सभी पार्टी कार्यकर्ता समेत नेता जनता के बीच।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के बादप्रदेश के अंतिम दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार का रफ्तार धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। दुद्धी विधानसभा में इस बार चुनाव मैदान में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस बार चुनाव मैदान में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड भाजपा के प्रत्याशी रामदुलार सिंह गोंड बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हरि राम चेरो कांग्रेस आई से स्वर्गीय रामप्यारे पनिका की पत्नी बसंती पनिका सहित 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमा रहे।

इस बार चुनावी महासमर में तीन पार्टियों के बीच काफी रोचक मुकाबला होने के आसार प्रबल नजर आ रहे हैं। हर प्रत्याशी आम लोगों से लखनऊ तक पहुंचने और विधायक बनने के लिए मतदाताओं के दरवाजे दरवाजे प्रत्याशी और कार्यकर्ता वोट मांग रहे। मतदाता सभी प्रत्याशियों को वोट देने की बात कह रहा है लेकिन मतदाता किस प्रत्याशी को वोट देगा मतदाता अभी चुप्पी साधे प्रत्याशियों का खेल देख रहा है। आगामी 7 मार्च को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी चुनाव को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरे दा व पे च लगा दी है।

कई पार्टी कार्यालयों पर कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखी जा रही है यह कार्यकर्ता कार्यालय से होकर पूरे दिन गांव के प्रचार के सफर पर निकल जा रहे हैं और शाम होने पर लौट रहे। प्रत्याशी और प्रत्याशी के कार्यकर्ता आम मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में कितना सफल होते हैं और कौन प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मत हासिल कर सकता है यह आने वाला समय और चुनाव का परिणाम बताएगा कि कौन कितना प्रत्याशी और कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने के लिए मेहनत किया है। इसका रंग 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कौन कितने पानी में है। वैसे चुनाव अभियान में प्रमुख दलों के प्रत्याशी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं मतदाता इस बार किस प्रत्याशी पर अपना मेहरबानी बनाता है यह समय बताएगा।

तीन पार्टी के प्रमुख प्रत्याशी सपा भाजपा बसपा के प्रत्याशी का मतों का समीकरण है। बस अंतर इतना है कि कोई ज्यादा है कोई कम है लेकिन इस बार तीन प्रमुख दलों में काफी रोचक मुकाबला के आसार प्रबल हो गए हैं। इस बार दुद्धी विधानसभा के गोंड बिरादरी के मतदाता सबसे ज्यादा हैं इस बिरादरी के मतों की सेंधमारी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गोंड बिरादरी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारकर मतों में सेंध मारी करने का पूरा चुनावी कार्ड खेला है। आदिवासियों के सेंधमारी में भाजपा कितना सेंधमारी कर सकता है यह तो समय बताएगा। वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड इस बार चुनाव मैदान में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने कहा कि पूरे आदिवासी समुदाय पर उनका पूरा भरोसा है की इस बार क्षेत्र के आदिवासी और सभी समुदाय के लोग एक बार पुनः क्षेत्र के विकास और सेवा करने का मौका देंगे। वही विधायक हरिराम ने भी एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी के बैनर से चुनाव मैदान में है क्षेत्र में किए विकास को लेकर जनता का सहयोग एक बार फिर मांग रहे हैं। वहीं कांग्रेस की खोई हुई जनाधार के बीच कांग्रेस प्रत्याशी बसंती पनिका दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मांगने दरवाजे दरवाजे पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अन्यप्रत्याशी भी चुनाव में अपने उपस्थिति दर्ज करा कर गांव के मतदाताओं के सामने विधानसभा पहुंचने के लिए मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। इस बार मतदाता वोट किसको देता है यह आने वाला समय बताएगा।

  • सोनभद्र जनपद के ओबरा विधानसभा की चुनावी यात्रा में देखें “ओबरा में का बा ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On