दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के बाद उत्तर प्रदेश में कोई सीट नहीं मिलने तथा आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र की भी कोई सीट नहीं दिए जाने से आक्रोशित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तकरीबन दो दर्जन पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज व्यक्तिगत तौर पर बागी तेवर अपनाते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हरिराम चेरों का खुला समर्थन देकर चुनाव जिताने का हुंकार भरा , छत्तीसगढ़ की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जो पिछले कई वर्षों से सोनभद्र में आदिवासी संगठन मजबूत करने का काम कर रही है इस पार्टी के दो दर्जन पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो लोगों ने आज हरिराम चेरों को चुनाव जिताने के लिए समर्थन दिया।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अशर्फी सिंह परस्ते ने कहा कि इससे पूर्व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सीट मिलने के झांसे में आकर समाजवादी पार्टी का समर्थन दिया था लेकिन उत्तर प्रदेश सहित आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र में भी पार्टी के एक भी उम्मीदवार नहीं उतारे जाने से हमारे पार्टी के लोग आक्रोशित है और सपा गठबंधन का विरोध करते हुए इस पार्टी के उम्मीदवारों को हराने का काम करेंगे|उन्होंने कहा कि दुद्धी विधान सभा के विधायक चेरों ने गोंडी नीति पर विशेष रूप से कार्य किया है। इन्होंने जगह जगह बड़ादेव के पूजनीय स्थल का निर्माण कराया और आदिवासी हितों में आंदोलन भी किया है आज गोंगपा के सैकड़ो बागी इन्हें समर्थन देकर तन मन से लगकर हरिराम को जिताने का कार्य करेंगे|
इस दौरान हरिराम चेरों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अशर्फी सिंह परस्ते ,जिला महामंत्री सुखोई सिंह पोया,सचिव हरिनाथ सिंह नेताम ,जिलामंत्री कमला प्रसाद खरवार ,जोन प्रभारी ब्रह्म सिंह पोया,अयोध्या ,रामलाल मरकाम ,अनिल सिंह पोया विधान सभा संगठन मंत्री ,उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह आयम ,शंकर सिंह पोया गोंडी धर्माचार्य ,जवाहर लाल आयम ,सुखई सिंह आयम ,नयन सिंह पोया ,रामखेळावन पोया ,कुलदीप आयम , रामपति सिंह नेताम ,फौजदार सिंह परस्ते ,हरिशंकर टेकाम , अमृत लाल चेरों , रामलाल चेरों , सरजू सिंह नेताम ,मानसिंह पोया , वैद्यनाथ मरावी ,अंजना सिंह ,मीरा सिंह ,पुष्पा गोंड ,चंद्रा देवी समेत कई लोगों को अंगवस्त्रम भेंट कर सभी को विधायक हरिराम चेरों ने सम्मानित किया | इस प्रकार दुद्धी विधानसभा चुनाव का मुकाबला रोचक हो गया है
- विभिन्न दलों के दो दर्जन बीडीसी सदस्यों ने दिया विधायक हरिराम को खुला समर्थन दिया।
दुद्धी/ सोनभद्र| तुलसी निकेतन धर्मशाला में विभिन्न दलों के बभनी ब्लॉक के दो दर्जन बीडीसी सदस्यों ने आज विधायक तथा बसपा के प्रत्याशी हरिराम चेरों को समर्थन दिया और उन्हें चुनाव जिताने का भरोसा दिया |
इस मौके पर ग्राम इकदिरी के बीडीसी सुनील कुमार , करकच्छी के बीडीसी जवाहिर , मुंगाडीह के बीडीसी रूप नारायण , चैनपुर के लक्ष्मण , तेन्दुअल के बुद्धिनारायन , बैना के अयोध्या , कोंगा के विंध्याचल , कोंगा के हृदयनारायण , जिगन्हवा के प्यारेलाल , भलपहरी के संतोष कुशवाहा , बचारा के मुन्ना भारती , चपकी के हरी प्रसाद , चपकी केराजेश कुमार , जिगनहवा के बुद्धिनारायन प्रजापति ,अरझट के अशर्फी जायसवाल, अजय कुमार प्रधान ,महरीकला विश्वकर्मा ,गुलाब यादव मौजूद रहे|
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.