March 16, 2025 1:01 AM

Menu

बार की योग्यता बढ़ती है अधिवक्ताओं का सम्मान प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ता है – शिव कुमार पाल शासकीय अधिवक्ता हाईकोर्ट

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन में शिव कुमार पाल शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त संबोधन में कहा कि ” बार की योग्यता बढ़ती है तो अधिवक्ताओं का सम्मान प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ता है जिससे क्षेत्र,प्रदेश और देश का मान बढ़ता है।

अपनी योग्यता एवं क्षमता को प्रत्येक बार को 10 गुना बढ़ाने का सुझाव दिया साथ ही न्यायिक क्षेत्र में प्रत्येक बार की भागीदारी बढ़े इसका निष्ठा पूर्वक प्रयास होना चाहिए, सर्वे भवंतू सुखिनः का सही मायने दुद्धी जैसे तहसील में अब भी जनता के बीच आत्मीयता दिखता है, मनोरम क्षेत्र दुद्धी का मुक्त कंठ से प्रशंसा किया, सरकार द्वारा अंत्योदय प्राप्त अंतिम व्यक्ति तक विकास की प्रत्येक वर्ग के लोगों का कार्य के भाव अपनाने, विकास की आस अंतिम व्यक्ति तक पूर्ण हो।

न्याय के विस्तार के लिए कोर्ट के विस्तार की मांग और जिला की मांग को अपने अस्तर से रखने की बात कही, नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी ने अधिवक्ताओं द्वारा मांग का समर्थन करते हुए मुख्य अतिथि से अभिलंब पूर्ण करने की मांग की गई। सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि दुद्धी की पावन धरती पर आपका आगमन हुआ है। दुद्धी जिला और न्यायिक कोर्ट के विस्तार पर बार एसोसिएशन के दृष्टिकोण से वरिष्ठ लोगों को अवगत करानें की बात कहीं ल दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अति पिछड़ा जिला कहलाना दुद्धी तहसील के लिए दुर्भाग्य की बात हैं जबकि स्टेट आस्थान का दर्जा प्राप्त तहसील, सर्वाधिक राजस्व देने वाला तहसील, को आज भी 80 किलोमीटर का सफर न्याय के लिए जिला मुख्यालय जाना होता है, वादकारी एवं अधिवक्ताओं की पीड़ा का एहसास मुख्य अतिथि को कराया , वादकारी हित व दुद्धी जिला बनाओ विकास कराओ के संदर्भ में मांग पर अधिवक्ता एवं संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा सौंपा गया।

इस मौके पर संतोष शुक्ला स्टैंडिंग काउंसिल उच्च न्यायालय, गिरिजेश त्रिपाठी स्टैंडिंग काउंसिल हाई कोर्ट, चंद्रपाल शुक्ला महामंत्री सोनभद्र बार एसोसिएशन हाई कोर्ट अधिवक्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट गणेश प्रजापति द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन किया गया। आगंतुक मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का का माल्यार्पण कर स्वागत गर्मजोशी के साथ करतल ध्वनि से किया गया। इस मौके पर सोनभद्र जनपद के सर्वाधिक वरिष्ठ अधिवक्ता भागीरथी गुप्ता एडवोकेट का स्वयं मुख्य अतिथि द्वारा उठकर माल्यार्पण कर अभिनंदन वंदन किया गया। भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता, राष्ट्रवाद के संरक्षण की भी बात वक्ताओं द्वारा की गई।

इस मौके पर दोनों बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, श्याम जी सिंह गौतम, रामलोचन तिवारी,नंदलाल अग्रहरी,राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, प्रेमचंद यादव, जवाहर लाल गुप्ता, राकेश कुमार श्रीवास्तव,उमेश कुमार अग्रहरि, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, सन्नो बानो,उमेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, सहित सैकड़ों अधिवक्ता गर्मजोशी के साथ मौके पर मौजूद रहे l मंच का गरिमामय संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On