- बाबा के बुलडोजर की चाभी व स्टेयरिंग अब हमारे हाथ में अब विपरीत दिशा में दौड़ेगा – सतीश चंद्र मिश्रा
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय राजकीय इंटर कालेज के करिंदगन क्रीड़ांगन मैदान ( त्रिभुवन फील्ड) बहुजन समाज पार्टी के द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बाबा का बुलडोजर की चाभी व स्टेयरिंग अब हमारे हाथ में आ गयी है 5 दिन बाद बहन जी की सरकार बनते ही यह बुलडोजर विपरीत दिशा में दौड़ेगी|

पिछले 6 चरणों के मतदान में यह निर्णय हो चुका है कि बहन कुमारी मायावती की सरकार 5 वीं बार बनने जा रही है अंतिम चरण तो जीत के फासलों को बढ़ाने के लिए है|कहा कि हरिराम चेरों दुद्धी के विधायक है और विधायक रहेंगे फर्क बस यह है कि अब यह बसपा सरकार के विधायक रहेंगे ,क्षेत्र की जनता के अधूरे काम को बसपा की सरकार में करेंगे|पहले चरण से ही हाथी ने अपनी चाल तेज कर दी है और अब हाल यह है कि अब यह दौड़ेगा|उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का आखिरी विधान सभा है और यह विद्यना सभा बहन जी के चहेते विधान सभा मे है | कहा कि जब 2007 में जब बहन जी की सरकार आयी थी तो उन्होंने यहां चहुमुखी विकास किया था ,उस समय इस क्षेत्र को नक्सल क्षेत्र बताया जाता था लेकिन अनगिनत विकास करा
नक्सल क्षेत्र का धब्बा बहन जी ने हटाया था बहन जी की सरकार में यहां भूमिहीनों को 3-3 एकड़ का पट्टा दिया गया था| झोपड़ियों से निकाल कर दो दो कमरे का पक्का मकान महामाया आवास बहन जी के सरकार ने ही दिया था|
भाजपा की सरकार में जहाँ दलितो के साथ अत्याचार हुआ वहीं ब्राह्मण समाज से 100 लोगों का इनकाउंटर भी योगी सरकार में कराया गया|अब जनता सब समझ चुकी है , समाज का 25 ℅ अनुसूचित समाज व 14 % ब्राह्मण समाज बहन जी के साथ है | जो बहन जी की सरकार बना कर ही रहेंगे|उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को अगर मालूम नहीं होता कि उनकी सरकार 10 तारीख को जा रही है तो मुख्यमंत्री आवास से उनका सामान निकलकर गोरखपुर नहीं जा रहा होता|प्रदेश में दंगा कराने का काम सपा व भाजपा मिलकर कराते है और खुद को गौरवान्वित होते है मुजफ्फनगर दंगे के समय समाज समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री सैफई में नाच गाना देख रहे थे|

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात कर किसानों की आय और छीन लिया है | छुट्टा साड़ किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है| इस सरकार ने बैंकों में 4 – 4 लाख करोड़ का घोटाला कराया और रेलवे ,हवाई जहाज , सभी को बारी बारी से बेच दिया ना सरकारी कंपनी रहेंगी तो इन्हें नौकरी देना पड़ेगा|भाजपा की सरकार 300 करोड़ रुपये प्रति माह विज्ञापन पर खर्च करते है जो 5 साल में 20 हजार करोड़ विज्ञापन पर खर्च दिया | और कोरोना में बड़े शहरों से मजदूरों को पैदल घर जाने के लिए छोड़ दिया अगर ये विज्ञापन का खर्च 20 हजार करोड़ रुपये में से कुछ करोड़ खर्च किये होते तो वे लाखो लोग जो कोरोना के काल मे दम तोड़ दिए हम सब के बीच होते|उन्होंने कहा कि बहन जी की सरकार बनने पर 6 माह के भीतर कमीशन बनाकर वित्तविहीन शिक्षकों ,कर्मचारियों की समस्यायों को दूर करने का काम करेंगे|
उनके पुत्र युवा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार 8 साल रही जो प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कहती है इस प्रकार 16 करोड़ लोगों को नौकरियां मिलनी चाहिए लेकिन इस सरकार ने 2 करोड़ लोगों का नौकरियां छीनने का काम किया है कोरोना काल मे करोड़ो लोग बेरोजगार हो गए ये लोग आरक्षण के नाम पर केवल धोखा देने का काम कर रहे है | सरकारी कंपनियों को बेचने का काम कर रहे है|
जिस प्रकार टपकते नल से कीचड़ रोकने के लिए नल को बदलने की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार बीमार टपटपाती नल सरीखे कीचड़ फैला रही भाजपा की सरकार को बदलने की जरुरत है|
पत्नी कल्पना मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसी भी धर्म की पार्टी नही है वह सर्वजन सुखाय की पार्टी है | 2007 कि बहन जी की सरकार की शासन सभी ने देखा , प्रदेश में ला एन्ड ऑर्डर का अनुपालन शत प्रतिशत था| बहन जी ने लड़कियों की शिक्षा के लिए भी बहुत काम किया था ,वहीं इनकी शिक्षा के लिए अनगिनत कालेज खुलवाए थे| उन्होंने महिलाओं के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई थी| महिला आयोग का गठन किया था| लड़कियों की शिक्षा पर बहुत ध्यान दिया था| इसके बाद तो सपा की सरकार आयी और गुंडाराज कायम हो गया ,हफ्ता वसूली शुरू हो गयी| लोग जानते है कि उस समय व्यापार करना कितना कठिन
थी| भाजपा की सरकार में 500 लोगों का फर्जी इनकाउंटर कर दिया गया| ख़ुशी दुबे के शादी की तीन दिन नहीं हुए और उसके पति को मारकर उसे जेल में डाल दिया गया और अभी तक जमानत नहीं होने दिया| हाथरस कांड तो आपको पता होगा कि दलित बेटी के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हालत खराब होने पर अस्पताल में दाखिल कराया और उसकी मौत हो गयी| यह सरकार सिर्फ विशेष वर्ण के लोगो की हितैषी है इसमें सभी का भला नहीं हो सकता| कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों के मांगों पर लाठियां बरसाई जाती है , महिलाओ से कहा कि महंगाई तो आप देख हो रही है जो चार गुना महंगा हो गया ,रोजगार मांगने पर पकौड़े बेचने की सलाह दी जा रही है| कोरोना की लहर में इलाज के पुख़्ता इंतेजाम भी सरकार नहीं कर पाई लोगों की लाशें दाह संस्कार किये बगैर नदियों में बहा दी गयी| इस दौरान मंच पर बसपा प्रत्याशी हरिराम चेरों , जोन क्वार्डिनेटर गुड्डू राम चमार , सेक्टर क्वार्डिनेटर राम विचार गौतम ,मंडल क्वार्डिनेटर गंगाधर दुबे , जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह गोंड ,मुख्य जोन क्वार्डिनेटर पन्नालाल भारती , विधान सभा अध्यक्ष अनिल मौर्या ,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मनोज भारती ,मो वैश , राजेश घुषिया ,राकेश घुषिया , अंकित जौहरी ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महासचिव अशर्फी सिंह परस्ते ,फौजदार सिंह परस्ते , मीरा सिंह मौजूद रहे|

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

