March 14, 2025 1:44 AM

Menu

बीएलओ द्वारा प्रदान मतदाता पर्ची होने के बाद भी बूथ पर लिस्ट गायब होने से नहीं हो सका मतदान, आक्रोश।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र विधानसभा 403 अंतर्गत आदर्श मतदान केंद्र स्थल बीआरसी दुद्धी पर वार्ड नंबर 6 नगर पंचायत दुद्धी निवासी अशोक कुमार उम्र 49 पुत्र स्वर्गीय हलखोरी का मतदाता पर्ची भाग संख्या – 291 क्रम संख्या- 834 पर सूची में दर्ज उक्त मतदाता का बीएलओ द्वारा प्रदान की गई पर्ची और आईडी आधार कार्ड संख्या 982122267237 व मतदाता निर्वाचन कार्ड के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंचा, परंतु मतदान केंद्र स्थल पर क्रम संख्या 833 तक ही लिस्ट था।

आगे की सूची का पन्ना गायब होने के कारण मतदान करने से मतदाता वंचित हो गया जिसकी सूचना सक्षम अधिकारी, उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी सोनभद्र को दूरभाष के माध्यम से दी गई। उधर मतदाता का मतदान नहीं होने को लेकर आक्रोश चरम पर था । आखिर मतदाता सूची का अगला पन्ना कहां गया यह गंभीर जांच का विषय है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On