August 18, 2025 11:04 PM

Menu

प्रधानमंत्री जी़ के आह्वान पर लोगों ने अपने घरों की छतों पर जलाया दीप।

म्योरपुर/सोनभद्र-सोनप्रभात
अमित रावत/श्यामचरण

म्योरपुर के निवासियों ने अपने अपने घरों से दीप जलाकर तस्वीरें सांझा की।

रविवार को प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर म्योरपुर कस्बे के ग्रामीणों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ फिरोज आबेदीन एवं उनके कर्मचारी द्वारा व म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चंद्र तथा उनके साथी सदस्यों के द्वारा दीपक,मोमबत्ती,मोबाइल का फ्लैश लाइट,टॉर्च, जलाया गया। जिससे पूरा कस्बा रोशनी से जगमगा उठा। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि 9 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट घर की सारी लाइटो को बंद करके आप सभी को दीपक मोमबत्ती मोबाइल का फ्लैश टॉर्च जलाना है। जिसपर अमल करते हुए तथा पुरजोर समर्थन दिखाते हुए नगरों, गांवो के सभी घरों में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए। एकता और सकारात्मक ऊर्जा के संचार का संदेश दिया है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On