March 13, 2025 4:24 AM

Menu

दुद्धी – ग्राम पंचायत सप्लायर सचिवो के कमीशन खोरी व सफाईकर्मी की लापरवाही से प्रधानों का गुस्सा फूटा, दिया सांकेतिक धरना।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • विकासखंड दुद्धी के सभी सचिव व सफाई कर्मी को हटाने की मांग की।

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत विकास का पहिया इन दिनों भारत के सपनों का गांव में थम सा गया है, ग्राम प्रधानों के अधिकारों का अतिक्रमण और ग्राम सचिव के लापरवाही के कारण व्यथित मन से आज प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना ब्लॉक परिसर में दर्जनों प्रधानों द्वारा किया गया।

 

 

धरना प्रदर्शन में खुलेआम आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत सचिव व सप्लायर के साठगांठ से मनमाना धन का बंदरबांट खुलेआम किया जा रहा है, जनता द्वारा चयनित ग्राम प्रधान ग्रामीण जन मानस के विकास के सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं l

प्रदर्शन के दौरान एडीओ पंचायत से लेकर ग्राम सचिव, सप्लायर के कमीशन खोरी की खुलेआम चर्चा की गई, तत्पश्चात जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद सोनभद्र को 8 सूत्री मांग पत्र एडीओ पंचायत दुद्धी समर बहादुर सिंह को दिया गया, जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानों को चार्ज दिलाया जाए।

परियोजना में निर्धारित सामग्री दर के सापेक्ष वर्तमान बाजार मूल्य प्रदान कराई जाए, ग्राम प्रधान संगठन के साथ तकनीकी सहायक, सचिव, सचिव सहायक विकास अधिकारी (पंo) व खंड विकास अधिकारी के बीच आपसी तालमेल हेतु समय-समय पर बैठक कराया जाना, ग्राम पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक, व सफाई कर्मी का स्थानांतरण अन्यत्र ब्लॉक किया जाए, मनरेगा में प्रधानों की अनदेखी पर रोक लगाई जाए, मनरेगा राज्य वित्तीय आदि का भुगतान वित्त आयोग द्वारा जल्द कराया जाए, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी ग्राम पंचायत के सचिवालय में अपनी उपस्थिति निर्धारित करें, विकास खंड सभागार में बैठक की व्यवस्था कराई जाए मांग पत्र ज्ञापन के माध्यम से एडीओ पंचायत दुद्धी को सौंपा गया l

संचालन रजखड़ ग्राम प्रधान बृजेश कुमार कुशवाहा ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामप्रसाद, नकछेदी यादव, त्रिभुवन यादव, प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल,भोला प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव, बुंदेल चौबे व कृपा शंकर कुशवाहा सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On