November 22, 2024 5:08 PM

Menu

बच्चों का कॉलम: 6 अप्रैल के प्रश्नों का सही उत्तर भेजने वाले विद्यार्थी। साथ ही आज के प्रश्न-

  • काॅन्सेप्ट– जगमोहन गुप्ता (सरकारी शिक्षक)

        (M.Sc. Chemistry ) 

 

“लॉकडाउन के समय मे सोनप्रभात, जनपद के विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के 10 प्रश्नों की श्रृंखला विद्यार्थियों के लिए ला रहा है। 5 अप्रैल के प्रश्नों के उत्तरमाला और उसके सही उत्तर भेजनें वाले विद्यार्थियों को नीचे प्रकाशित किया जा रहा है।”

  • बच्चों के लिए दो शब्द – (आशीष गुप्ता– सोनप्रभात ) 

        –ʺ प्यारे बच्चों, आपने लगातार सही और नियमतः उत्तर भेंजकर वास्तव में सराहनीय काम किया है। आपका यह बच्चो का कॉलम  सिर्फ आपके लिए सोनप्रभात ने रखा है। फिरहाल आप लाॅकडाउन के विषम समय में प्रतिदिन १० प्रश्नों के उत्तर हमें भेंज रहे है। परन्तु हम आपसे वादा करते है, आगे हम आपके लिए कुछ विशेष प्रतियोगिता भी लेकर आयेंगे।जिसमें कविता, पेंटिंग, पहेलियां आदि के भी प्रतियोगिता आप तक पहुंचायेंगे।ʺ

  • आपके सुझाव आप हमें व्हाटसप नं०– 9935557537 पर हमें भेज सकते हैं ।

 

  • 6अप्रैल को सही उत्तर भेंजने वाले विद्‍यार्थी –  
  • First – 9 Marks  Second- 8 Marks  Third- 7 Marks     

 

 

 

6 अप्रैल के प्रश्नों के सही उत्तर नीचे देखें- 

Answer Key- 
“”””””””””””””””””””
Date- 06.04.2020
“””””””””””””””””””””””””””””

Ans.1. Panda
Ans.2. 22nd april
Ans.3. New York
Ans.4. Rome
Ans.5. Blue
Ans.6. Zeus
Ans.7. Freestyle wrestling
Ans.8. 26
Ans.9. Rabindranath Tagore
Ans.10. Palestine

 

  • आज के प्रश्न –

Date – 07.04.2020

In English – 

Q.1.Where would you usually see the signboard ‘fasten your seat belt’?
Q.2. What should be the ratio between proteins, fats and carbohydrates in a balanced diet?
Q.3.The first aeroplane invented by the Wright brothers was made of which material?
Q.4. Which fossil fuel is primarily used in the generation of electricity?
Q.5.Which creature is called a farmer’s best friend?
Q.6. Which country is called ‘sick man of Europe’?
Q.7. Which state is famous for beautiful Madhubani paintings?
Q.8. Which first Indian cricketer to score a century in Test Cricket?
Q.9. Which country is often called the ‘Land of Thunder Dragon’?
Q.10. Twice a number is 52, what is the half of the number?

In Hindi – 

07.04.2020

प्रश्न.1. आप साइन बोर्ड पर प्रायः कहाँ लिखा हुआ देखते हैं’फास्टेन योर सीट बेल्ट’?
प्रश्न.2. संतुलित आहार में प्रोटीन, वसा और कार्बोहाइड्रेट का अनुपात कितना होना चाहिए?
प्रश्न .3. राइट ब्रदर के द्वारा बनाए गए प्रथम हवाई जहाज किस चीज के बने थे?
प्रश्न. 4. किस जीवाश्म ईंधन को प्राथमिकतः बिजली उत्पादन के लिए उपयोग किया जाता है?
प्रश्न .5. किस जंतु को किसानों का मित्र कहा जाता है?
प्रश्न.6. किस देश को ‘यूरोप का बीमार आदमी’ कहा जाता है? प्रश्न.7. सुंदर मधुबनी पेंटिंग के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?
प्रश्न.8. कौन सा प्रथम भारतीय क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया है?
प्रश्न.9. किस देश को ‘लैंड आफ थंडर ड्रैगन’ कहा जाता है?
प्रश्न .10. एक संख्या का 2 गुना 52 है ,उस संख्या का आधा कितना होगा?

ʺआपके सिर्फ उत्तर एक कॉपी के पेज में क्रमवार लिखकर हमें भेंजे।ʺ  व्हाटसप–  9935557753

ध्यान रहेः   अक्षर साफ व स्पष्ट हो। नाम, कक्षा, स्कूल और साथ में एक फोटो अवश्य भेंजे अधुरी जानकारी के साथ भेंजे गए उत्त मान्य नही होंगे। 

 

  • पिछले दिन 6 अप्रैल की विज्ञप्ति – 

बच्चों का कॉलम: 5 अप्रैल के प्रश्नों का सही उत्तर भेजने वाले विद्यार्थी। साथ ही आज के प्रश्न-

 

  • सोनप्रभात का मोबाइल एपलीकेशन डाउनलोड करें यहां  –– Sonprabhat 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On