May 9, 2025 11:24 AM

Menu

भीषण गर्मी में पक्षियों हेतु पहल।

  • गर्मी की तपिश से बेहाल पक्षियां।

 

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र चारों ओर वनाच्छादित /जंगलों नदियों से घिरा दुद्धी वैसे तो कहने को तो थाना,कोर्ट, कचहरी, तमाम सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, व्यापार मंडल, विभिन्न धार्मिक,सामाजिक संगठन, एनजीओ, नगर पंचायत आदि कागजों पर बड़े-बड़े कार्य कर रहे परंतु पर्यावरण और जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा।

गर्मी के इस तपिश में गौरया से लेकर पशु पक्षी बेहाल है, मुंसिफ कोर्ट परिसर में चतुर जाति का पक्षी कौआ प्यास से बेसुध होकर कैमरे की निगाह में बड़ी आसानी से कैद हो गया जबकि सामान्यतया ऐसा मुमकिन नहीं होता।

गुरुवार को गुलाल झरिया के प्रधान सपरिवार पक्षियों को पानी पीने की व्यवस्था कर रहे और लोगों को भी पशु पक्षियों के लिए दाना -पानी की अपील कर रहे हैं, कई स्थानों पर पानियों के जमावड़े के बीच पंछी ठिठोली करते देखे जा सकते हैं, सभी को आगे आकर पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की मुकम्मल व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी लेना होगा l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On