आशीष कुमार गुप्ता/अनिल कुमार गुप्ता
सोनभद्र, सोनप्रभात

सोनभद्र – इंसान को जब पैसे की भूख लग जाती है तो वह किसी भी तरीके से पैसे कमाने की जुगत में लग जाता है चाहे वह गैर कानूनी तरीका ही क्यों ना हो। वह पैसो के सामने रिश्ते नातो को भी कलंकित करने से पीछे नहीं हटता है।
एक ऐसा ही मामला जो मानवता को शर्मसार कर देने वाला प्रकाश में आया है। जहाँ एक मां ने अपनी ही नाबालिक बेटी का सौदा कर डाला और शादी कराने के नाम पर राजस्थान के व्यक्ति से बेचने को तैयार हो गयी।
वही इस पूरे प्लानिंग की जानकारी किसी तरह महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को हो गयी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रोबेशन विभाग को दी। जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा त्वरित एक टीम गठित कर दी जिसमे साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र व शेषमणि दुबे, शामिल रही, और ओ आर डब्लू जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देशित किया की तत्काल थाना दुद्धी से समन्वय स्थापित करते हुये उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।
जिसके क्रम में टीम द्वारा तत्काल थाना दुद्धी पहुच कर नाबालिक बालिका उम्र लगभग 16 वर्ष व उसकी माता से बात-चीत की जिसके उपरांत बालिका ने बताया की मेरी माँ मेरी शादी राजस्थान कराकर जबरन बेचने के लिये बातचीत कर रही है। हमारे इनकार करने के बावजूद मेरे ऊपर दबाब बनाया जा रहा है और शादी के राजी कराने का प्रयास कर रही है। वही अब बालिका ने माता पिता के साथ रहने से टीम के सामने इनकार कर दिया। जिसके बाद टीम द्वारा बालिका को संरक्षण/अग्रिम कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

