March 14, 2025 6:21 PM

Menu

अकीकद के साथ पढ़ी गई जुमे की नमाज देश में अमन चैन और खुशहाली की मांगी दुआएं।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र रमजान महीने का अंतिम जुमे की नमाज मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा अकीकद के साथ मुस्लिम बंधुओं को नमाज पढ़ाई गईं, देश में अमन चैन और खुशहाली को लेकर मुस्लिम बंधुओं द्वारा दुआ मांगी गई, शासन के निर्देश के क्रम में तय स्थान जामा मस्जिद दुद्धी, मख्तब जब्बारिया स्कूल दुद्धी ,व मुस्लिम गर्ल्स कॉलेज मल्देवा में पवित्र रमजान महीने के जुमे की नमाज हर्ष और उल्लास के माहौल में अदा की गई ।

शासन के निर्देश अनुसार इस बार सड़क पर नमाज जनहित के मद्देनजर तयशुदा स्थान पर ही पढ़ी गईं जिससे आवागमन सुचारू रूप से जारी रहे ।

शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडिशनल एसपी नक्सल विजय शंकर मिश्रा ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष कुमार मिश्र संग लिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह सहित उपनिरीक्षकगण एवं पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On