May 13, 2025 2:54 PM

Menu

110 आईटीआई प्रशिक्षु छात्रों को विधायक ने बाटे टैबलेट।

  • गणेश दत्त आईटीआई के छात्र टेबलेट पाकर खुशी से सराबोर हुए।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। आज मलदेवा के औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई मैं इलेक्ट्रॉनिक और फिटर के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को विधायक दुद्धी रामदुलार सिंह गोंड ने कॉलेज में छात्रों को शासन द्वारा प्रदत टेबलेट वितरण किया। टेबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे ।

इस मौके पर विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन ने जो छात्रों से वादा किया था उसको सत्ता मिलने के बाद ही छात्रों को किए वादे को पूरा करने का मन बना लिया इस क्रम में विभिन्न कालेजों आईटीआई में शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को शासन ने टेबलेट देने का वादा किया था जो शासन सभी कालेजों के छात्रों को टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा की सरकार ने हम गरीबों का सेवा और समस्याओं का समाधान करने का निर्णय लिया है जो धीरे-धीरे क्रमवार किए गए वादे को सरकार के द्वारा पूरा किया जा रहा है। कहा कि क्षेत्र के आदिवासी जनजातियों को आज तक किसी सरकार ने कुछ नहीं दिया लेकिन भाजपा की सरकार ने शासन में भागीदारी कर जनजाति के लोगों को विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया और आदिवासियों का सम्मान किया ऐसा किसी सरकार ने कभी नहीं किया।

उन्होंने पिछले दिनों लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र के तमाम समस्याओं को बताया है मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आप क्षेत्र में रहकर क्षेत्र के हर जाति के लोगों की समस्याओं का समाधान करिए और शासन की योजनाओं का पूरा लाभ हर सब के लोगों को दिलाई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र के 53 हजार आदिवासियों को वन भूमि पर मौलिक अधिकार सरकार देने जा रहा है इतना बड़ा कदम किसी सरकार ने कभी नहीं उठाया और ना ही क्षेत्र के आदिवासियों के बारे में सोचा सरकार ने इतना बड़ा फैसला कर शीघ्र ही आदिवासियों को भूमियों के मौलिक अधिकार दिए जाएंगे। क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन रामेश्वर प्रसाद राय ने कहा कि सरकार ने हर तबके लोगों को सहायता और उनके समस्याओं का निदान किया है। सरकार ने न किसी जाति मजहब से मतलब रखा। हर व्यक्ति का सम्मान किया और शासन से मिलने वाले योजनाओं का हर तब के लोगों को लाभ दिया देश में ऐसी सरकार पहली बार बनी है जो एक विशाल है। तमाम सरकारें आई और गई सभी पार्टियों ने परिवारवाद की राजनीति या और कुछ तक के लोगों को एकतरफा लाभ दिया क्षेत्र के गरीब आदिवासियों को किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ इतने अस्तर पर कभी नहीं मिला जो इन दिनों हम गरीबों को बड़े आसानी से मिल पा रहा है और उनकी समस्याओं का समाधान भी तेजी के साथ हो रहा है। आईटीआई कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने सभी आगंतुक लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कॉलेज के प्रशिक्षण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में गुणवत्ता परक शिक्षा और प्रशिक्षण हो जिससे छात्रों को हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिले। गणेश दत्त आईटीआई के प्रधानाचार्य विजय कुमार यादव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक के 76 तथा फिटर के 34 सहित 110 छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ बबलू सिंह भा युवा मोर्चा अध्यक्ष कुंदन कुमार प्रधानाचार्य विजय कुमार यादव रामविलास तिवारी अरुण कुमार तिवारी विक्रांत जयसवाल दीवान सिंह रमाशंकर सिंह गोंड गोपाल प्रजापति सहित काफी संख्या में कॉलेज के छात्र व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On