November 22, 2024 5:17 PM

Menu

अवैध अतिक्रमण को लेकर ओबरा में चला बुलडोजर।

  • ज्यादातर दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटाने में जुटे रहे।

डालासंवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी / सोन प्रभात

ओबरा। अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सोनभद्र को अवैध अतिक्रमण कारियों को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर दो दिन पूर्व ओबरा एसडीएम रमेश कुमार, ओबरा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह तथा ओबरा कोतवाली प्रभारी अभय कुमार सिंह ने नगर के कान्वेंट स्कूल से लेकर सुभाष तिराहा, चोपन रोड व पुराना थाना तथा मेन बाजार में सड़क के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण, अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध दुकानों को चिह्नित करते हुए चेतावनी दिया कि रविवार तक अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध दुकानों व सड़क के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा ले।

अन्यथा की स्थिति में सोमवार से प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर उचित कार्यवाही किए जाने के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।जिसके बाद सोमवार को हनुमान मंदिर तिराहे से वीआईपी रोड पर ज्यादातर दुकानदार अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाते नजर आए।वही नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अमित सिंह द्वारा दर्जन भर कर्मचारियों के साथ जेसीबी से कुछ स्थानो के अतिक्रमण को मौके पर खड़े होकर शासन के मंशा के अनुरूप हटवाने हेतु जगह चिन्हित स्थल तक खोदवाया।

इस दौरान थाना प्रभारी अभय सिंह,तहसीलदार सुनील कुमार,चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी मयफोर्स के साथ ओबरा नगर पंचायत के बाबू महेंद्र कुमार,राजेश यादव,संत लाल यादव,मुजफ्फर सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On