April 20, 2025 1:16 PM

Menu

ग्राम प्रधान नधिरा के द्वारा 244 लोगों में किया गया कीट वितरण

 

सोनभद्र / बभनी सोनप्रभात
उमेश कुमार 

  • खाद्यान्न वितरण के दौरान नोडल अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी रहे मौजूद।

बभनी। आज बभनी थाना अंतर्गत ग्रामसभा नधिरा में ग्राम पंचायत नदिया के नधिरा के ग्राम प्रधान श्री राजेंद्र प्रसाद जी के द्वारा 244 लोगों में किट वितरण किया गया यह कीट ऐसे जरूरतमंदों को वितरण किया गया जिनका राशन कार्ड नहीं है।

जिसमे ग्राम विकास अधिकारी रामनारायण सिंह, पूर्व प्रधान राजकुमारी देवी,संजू तिवारी,ग्राम सचिव छोटेलाल गौतम,बलबीर गौतम,भाजयुमों बभनी उपाध्यक्ष अमित कुमार मल्होत्रा सहित खाद्यान पाने वाले ग्रामीणों में अनिता देवी,मानमती,नन्हकी देवी,रेणु देवी, सहित सैकङो ग्रामीण मौजूद रहे।

बभनी क्षेत्र के समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें।
उमेश कुमार

अपडेट रहने हेतु डॉउनलोड करे सोनप्रभात न्यूज एप्लिकेशन।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On