- उतरा जन सैलाब सड़कों पर
- महा पौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो।
विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी / सोन प्रभात
आम आदमी पार्टी के हजारों कार्य कर्ताओ एवम समर्थकों ने कल आप पार्टी प्रमुख एवम दिल्ली सरकार के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के श्री मती रानी अग्रवाल सहित सभी 45 वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया, विशाल जन रैली तथा भीड़ से उत्साहित मुख्य अतिथि केजरीवाल ने हुंकार भरते हुए इस जनपद सिंगरौली में आप की सरकार बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा आप लोगो ने बहुत भ्रष्टाचार झेला है , कागजों पर सड़के बनती और उखड़ती है ,भाजपा और कांग्रेस आपस में नूरा कुश्ती खेल रही है!! एक अवसर आम आदमी पार्टी को भी दे, हमारी नगर सरकार स्वय आपके दरवाजे तक आएगी!!

इस अवसर पर समाज सेवी दाउद खान सहित सैकड़ों लोगो ने आप की सदस्यता ग्रहण की!! आप समर्थक कमलेश सोनी एवम राकेश गोयल ने बताया कि आज की विशाल रैली में उमड़ी भीड़ स्व प्रेरित थी ,सभी 45 वार्ड के आप प्रत्याशीयों ने अपने समर्थकों के साथ इसमें भागी दारी की है,साथ ही ग्राम निकाय चुनाव में आप पार्टी ने जिला पंचायत एवम अनेक ग्राम सभा जीत कर इस रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

कार्य क्रम समापन के बाद बैधन स्थित जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में आप के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सचेत किया आप लोग अपना बूथ मैनेजमेंट मजबूत रखे ,तथा असामाजिक तत्वों पर भी ध्यान रखे!! जिला पंचायत उर्ती से आप पार्टी से विजयी हुए प्रदेश युवा अध्यक्ष संदीप शाह ने युवाओं को रात दिन जागकर चुनाव संपन्न होने एवम परिणाम घोषित होने तक विशेष सतर्कता बरतनी होगी!! क्यों कि इस विशाल रैली से अन्य विरोधी दलों में बैचेनी है।

महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने सभी उपस्थिति अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ,इस बदलते और बरसते मौसम में भी आपने अपनी ताकत का अहसास भोपाल तक करा दिया है!! इस अवसर पर महिला अध्यक्ष अनीता वैश्य, वार्ड 41 की प्रत्याशी इंदु सोनी सहित अनेक वार्ड के प्रत्याशी तथा समर्थक उपस्थित रहे!!

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

