February 6, 2025 9:31 PM

Menu

सोनभद्र : दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मृतकों के परिजनों से ठगी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार।

  • 22 मुकदमें पहले से ही अपराधी पर थे। पूर्व में काट चुका है जेल की सजा।
  • ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मृतकों के परिजनों से बीमा का पैसा दिलाने के नाम पर करता था ठगी।
  • मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा से लाभान्वित कराने के नाम पर खूब पैसे ऐंठे।

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता – वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जनपद में क्राइम , लूट, ठगी जैसी घटनाएं आम होते जा रही है। नित नए बड़े बड़े और अजीबो गरीब खबर सुर्खियां बन रही हैं। ऐसा ही कुछ मामला फिर से सामने आया है।

मुख्यमन्त्री किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर करता था ठगी –

एक व्यक्ति जो लोगो को मुख्यमन्त्री किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत मृतकों के परिजनों से न्यायालय का बाबू बनकर बीमा का लाभ दिलाने के नाम पर 10 प्रतिशत राशि नगद लेकर ठगी करता था । जिसके सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 119/22 व मु0अ0सं0 120/22 धारा 406, 419, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार अपराधी – फोटो (मीडिया सेल सोनभद्र)

नवागत पुलिस अधीक्षक हुए सख्त, पकड़ा गया अपराधी –

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा दिये गये विशेष निर्देश के क्रम में आज दिनाकं 03.07.2022 को थाना ओबरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कई व्यक्तियों को ठगने वाला आज पुनः किसी ग्राहक को ठगने के चक्कर मे गाँधी मैदान कस्तूरबा मार्केट के पास खड़ा है, जिस पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसपर पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर व दो मोबाइल बरामद किया गया।

पूछताछ में कबूला, दी अहम जानकारी –

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अपना नाम-पता राजेन्द्र पटेल पुत्र ईश्वर चन्द्र पटेल निवासी ग्राम पेटराही, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र बताया गया तथा कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं पहले समाचार पत्र पर निकलने वाली आकस्मिक मृत्यु की सूचनाओं को एकत्रित कर उनके अंकित स्थान पर जाकर अपने आप को न्यायालय का बाबू बताकर बीमा का लाभ दिलाने के नाम पर पैसा लेता था तथा मैनें ओबरा में भी दिनांक 18.06.22 को राजाराम शाह से 56000 रुपये तथा अगोरी की रहने वाली महिला रीना देवी से 20000 रुपये की ठगी की है ।

गिरफ्तार अपराधी पूर्व में कई अभियोग में जेल जा चुका है, अपराधिक इतिहास यहां देखें-

1-मु0अ0सं0 17/2009 धारा (1) गैंगेस्टर एक्ट थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
2-मु0अ0सं0 142/18 धारा 392 भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
3-मु0अ0सं0 144/18 धारा 392 भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
4-मु0अ0सं0 406, 419, 420, 504, 506 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5-मु0अ0सं0 158/21 धारा 419, 420 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
6-मु0अ0सं0 165/21 धारा 419, 420 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
7-मु0अ0सं0 286/21 धारा 419, 420 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
8-मु0अ0सं0 501/18 धारा 380 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
9-मु0अ0सं0 712/18 धारा 392 भादवि ।
10-मु0अ0सं0 22/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।
11-मु0अ0सं0 74/18 धारा 323, 341, 389, 392, 506 भादवि थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।
12-मु0अ0सं0 207/13 धारा 110जी सीआरपीसी थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।
13-मु0अ0सं0 70/14 धारा 110जी सीआरपीसी थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।
14-मु0अ0सं0 46/13 धारा 323, 353, 504, 506 भादवि व 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।
15-मु0अ0सं0 45/12 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।
16-मु0अ0सं0 धारा (1) गैंगेस्टर एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
17-मु0अ0सं0 1002/09 धारा 411,4 19, 420 भादवि ।
18-मु0अ0सं0 320/14 धारा 376, 419, 420, 504 भादवि व 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
19-मु0अ0सं0 161/2009 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
20-मु0अ0सं0 118/2007 धारा 406, 419, 420, 504, 506 भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
21-मु0अ0सं0 119/22 धारा 406, 419 ,420 भादवि थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
22-मु0अ0सं0 120/22 धारा 406, 419, 420 भादवि थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल

 

1- उ0नि0 श्री अमित कुमार, त्रिपाठी थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र
2- हे0का0 लल्लन यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
3- का0 अखिल शुक्ला, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
4- का0 विपिन कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
5- का0 सन्दीप कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On