February 6, 2025 12:32 PM

Menu

डाला में नशा मुक्ति अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली।

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला(सोनभद्र) नगर में बढ़ रहे नशे के व्यापार व नशा खोरी को लेकर डाला नवनिर्माण सेना, क्षीरसागर कल्याण योजना व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सोमवार शाम नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने व नशा ना करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान स्थानीय चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने भी युवाओं संघ पूरे नगर में भ्रमण कर लोगों को नशे से दूर रहने व नशे के खिलाफ जागरूक किया।

इस दौरान रैली में मौजूद सभी युवाओं का नेतृत्व कर रहे डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने कहा कि नशा उस दीमक की तरह जो हमारी संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था को दिन प्रति दिन खोखला करता जा रहा है। आए दिन नशे के कारण हमारे देश में ना जाने कितने ही युवा अपना जीवन,अपना करियर और अपना परिवार खोते जा रहे हैं,इस लिए अब जंगल की आग सी फैलती इस नशे की लहर को हम सभी युवाओं को मिल कर रोकना होगा वरना जल्द ही नशे के कारण इस समाज का पतन निश्चित है।

इस दौरान क्षीरसागर कल्याण योजना के संयोजक अखिलेश पांडे ने भी सर्वसमाज को संबोधित करते हुए कहा कि आए दिन हमारे नगर व पूरे जनपद में नशे के व्यापार व इसके सेवन का स्तर बढ़ता जा रहा है। लोग आए दिन नशे के कारण अपना जान माल गंवा रहे इसलिए समाज को सृजन की ओर ले जाने हेतु,युवा पीढ़ी के उज्वल भविष्य हेतु व अपने नगर के चहु ओर विकास के लिए नशा मुक्ति बहुत जरूरी है। रैली का समापन स्थानीय रामलीला मैदान में नशे की लत को छोड़ कर एक गौरवमई जीवन जी रहे लोगों का सम्मान करके किया गया।

रैली में डाला नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव,राकेश पासवान,श्रीकांत पांडे,विकास जैन,अमित सिंह,अवनीश पांडे,विनीत पांडे,प्रशांत पाल,संजय गुप्ता,सर्वेश पटेल,आदि युवा मौजूद रहे। इस दौरान हेड का. परमेंद्र राय,आलोक पांडे,का. पुनीत सिंह,रविकांत,दीपक वर्मा,आदि मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On