August 5, 2025 3:30 AM

Menu

एमपी नगरीय निकाय चुनाव परिणाम कल,  ग्राम सभा , क्षेत्र व जिला पंचायत चुनाव ने दिया अप्रत्याशित परिणाम।

एक विश्लेषण सोन प्रभात ,सह संपादक सुरेश गुप्त ग्वालियरी द्वारा..

धुकधुकी बढ़ती जा रही है ,
कल दोपहर से नगर पालिक निगम सिंगरौली के दिनांक 6 जुलाई को संपन्न हुए पार्षद एवम महापौर पद के लिए विजयी प्रत्याशियों की परिणाम की विधिवत घोषणा प्रशासन द्वारा हो जाएगी। नगर निकाय में 45 वार्ड के लिए पार्षद एवम महापौर मिलकर नगर सरकार बनाएंगे। पूजा पाठ तथा मंदिरों में विजय के लिए कामना की जा रही है, कल घोषित जिला पंचायत से लेकर पंच सरपंच के परिणाम ने सभी को चौंका दिया है। जहां एक ओर युवाओं ने पुराने अखाड़े बाजो को चारों खाने चित्त कर दिया ,वहीं महिलाओं ने अपनी शक्ति से सभी को अपनी ताकत का अहसास कराया है। अध्ययनरत एवम कम वय के युवाओं ने विजय श्री प्राप्त कर सिद्ध कर दिया” जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है”।  कल का परिणाम आगामी विधान सभा का पूर्व सेमी फ़ाइनल भी बताया जा रहा है।

भाजपा ,कांग्रेस,बसपा समर्पित प्रत्याशी ही चुनावी अखाड़े में अभी तक ताल ठोकते रहे है अब दिल्ली पंजाब में विजय पताका फहराने वाली पार्टी आप भी इस जनपद में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है!! आप द्वारा आयोजित अरविंद केजरी वाल के रोड शो अपनी शक्ति प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है,वर्तमान में उसे मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा है, भाजपा ने एक जुट होने का दावा तो बहुत किया है, “परंतु किसका किसका दर्द बंटाए ,अपना दर्द भला क्या कम है” का स्वर ही गूंजता रहा!! यही हाल कांग्रेस का रहा ,फिर भी एक दूसरे का हाथ थामे रहे। बसपा अपने कैडर वोट के अलावा इन दोनो राजनैतिक पार्टियों के नाराज फूफाओं को मनाने में सफल रहा ।
कल परिणाम की बारी है लड्डू के ऑर्डर सभी ने दे दिए हैं,अब परिणाम बताएगा कौन किसका लड्डू आधे रेट में खरीदेगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On