July 1, 2025 7:18 PM

Menu

म्योरपुर : स्वदेशी व्यापार मेला का विधायक रामदुलार गोड़ ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।

म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात

म्योरपुर खेल मैदान पर सोमवार को स्वदेशी व्यापार मेला का शुभारम्भ दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोड़ व ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया।

मेला के प्रबन्धक ने मुख्य अतिथि व बिशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र दे स्वागत किया तथा गांव के संभ्रांत व्यक्तियों का भी अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया मेला क्षेत्र में सजी दुकाने जैसे बर्तन,ट्रे,चमड़े की चप्पल जूता, आयुर्वेदिक दवा की दुकानें,खादी के पकड़े से बने शर्ट कुर्ते,अचार,बच्चो के लिये कपड़े,तथा महिलाओं के लिये फैंसी साड़िया,मेले मे आये बाल काले करने के लिये तेल ने सबकी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दुद्धी विधायक श्री गोड़ ने कहा कि स्वदेशी व्यापार मेला म्योरपुर में पहली बार लगी है इस मेले में गरीब व्यक्तियों के लिये बजट में समान उपलब्ध है। आप लोग आए और स्वदेशी व्यापार मेले का आनंद ले।

इस दौरान गौरीशंकर सिंह सरपंच, म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी,राम देव तिवारी,सोनाबच्चा अग्रहरि,सुजीत कुमार,मोहरलाल खरवार,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,हरि सिंह,होरीलाल पासवान,अमरकेश सिंह,मोनू जायसवाल,सुजीत अग्रहरि,अमित रावत,भोलू जायसवाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On